Bigg Boss 17: 'मैं सोच-समझकर फैसला लेती तो ये नहीं होता', मन्नारा के साथ पति को देख भड़कीं अंकिता लोखंडे, बोल दी ये बात
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के नए प्रोमो के अनुसार, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच एक और लड़ाई हुई है जिसमें अंकिता ने विक्की जैन के साथ रहने के अपने फैसले पर पछतावा होने का खुलासा किया.
Ankita Lokhande: बिग बॉस 17 का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है और अब सभी घरवालों ने अपने गेम में सुधार करना शुरू कर दिया है. हालिया वीकेंड का वार काफी ट्विस्ट से भरा था क्योंकि सलमान खान ने घरवालों को ईशा मालविया और समर्थ जुरेल के बारे में बताया जिसकी वजह से अभिषेक कुमार अपना आपा खो बैठे थे.
'मैं सोच-समझकर फैसला लेती तो ये नहीं होता'
बिग बॉस 17 के नए प्रोमो के अनुसार, अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन से मन्नारा चोपड़ा के साथ बढ़ती दोस्ती को लेकर उनसे पूछती नजर आ रही हैं और उनसे पूछती हैं कि क्या वह मन्नारा को पसंद करते हैं और उनके साथ अधिक समय बिताना पसंद करते हैं.
Tomorrow's Episode Promo: Pati Patni Fight - Vicky Vs Ankita bcz of Mannara #BiggBoss17 pic.twitter.com/oP6o1AF3m6
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 7, 2024
विक्की उनसे पूछता है कि किसी से दोस्ती करने में क्या बुराई है. बाद में, गार्डन एरिया में, विक्की अंकिता से कहता है कि वह हमेशा अपनी राय से उसके दोस्तों को दूर कर देती है. अंकिता ने गुस्से में उससे दोस्ती जारी रखने के लिए कहा.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच हुई तीखी बहस
किचन एरिया में दोनों एक बार फिर झगड़ने लगते हैं. लोखंडे विक्की से कहते है कि उसका उसे मारने का मन हो रहा है. विक्की ने जवाब देते हुए कहा कि इसीलिए शिक्षित होना जरूरी है. अंकिता उससे कहती है कि वह अपने लिए एक और पढ़ी-लिखी लड़की ढूंढ ले. वह आगे कहती हैं, "अगर मैं भी सोच समझकर फैसला लेती तो ये नहीं होता'. इस पर एक्ट्रेस गुस्से में आ गईं और रोते हुए वहां से चली गईं.
बाद में, अंकिता लोखंडे परेशान होकर रोने लगती हैं. जब विक्की अंकिता के पास आते हैं तो वह उसे बताती है कि उसके लिए उसका प्यार खत्म हो गया है. विक्की उसे बताता है कि उसने उससे शादी की है, उसका गुलाम नहीं.
यह भी पढ़ें: Anupamaa: अमेरिका में अनु-अनुज को मिलाएंगे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अभिरा और अरमान, शो में आएगा नया ट्विस्ट