Ankita Lokhande Evicted: विनर बनने का टूटा सपना, अंकिता लोखंडे हुईं सलमान खान के शो से एविक्ट
Ankita Lokhande Evicted: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे शो से बाहर हो गई हैं. अंकिता लोखंडे की जर्नी शो में काफी उतार-चढ़ाव वाली रहीं. शो में उन्होंने विक्की जैन के साथ एंट्री ली थी.
![Ankita Lokhande Evicted: विनर बनने का टूटा सपना, अंकिता लोखंडे हुईं सलमान खान के शो से एविक्ट bigg boss 17 ankita lokhande evicted out winner race munawar faruqui Ankita Lokhande Evicted: विनर बनने का टूटा सपना, अंकिता लोखंडे हुईं सलमान खान के शो से एविक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/231f04c248aaf109c4e312766f5191911706460217766587_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Lokhande Evicted: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की बिग बॉस 17 की जर्नी खत्म हो गई है. आखिरी पड़ाव पर पहुंच कर अंकिता विनर की रेस से बाहर हो गई हैं. अंकिता लोखंडे ने टॉप 5 में तो जगह बनाई लेकिन उनका विनर बनने का सपना टूट गया है.
विक्की जैन संग ली थी एंट्री
इस शो में अंकिता ने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली थी. अंकिता कई बार बता चुकी हैं कि विक्की अगर नहीं आता तो शायद वो भी इस शो का हिस्सा न बनती. शो में विक्की के साथ उनकी जर्नी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही. विक्की संग उनके लड़ाई-झगड़े काफी देखने को मिले. शो में अंकिता ने खुद को अकेला फील किया. अंकिता ने कई बार विक्की को ये बोला भी था. हालांकि, विक्की का कहना था कि वो सारा टाइम अंकिता के पीछे-पीछे नहीं घूम सकते हैं.
अंकिता की इमोशनल जर्नी
शो में अंकिता लोखंडे की जर्नी काफी इमोशनल रहीं. वो शो में कई बार रोई हैं. जब उनकी सास ने शो में एंट्री ली थी, तो उनकी बातों से भी वो काफी हर्ट हुई थीं और अपनी मां के गले लगकर खूब रोई थीं. हालांकि, फिर भी वो अपनी सास से लगातार माफी मांगती ही दिखीं.
Iss safar se hoti hai @anky191 out. Did this shatter your heart? 💔#BB17 #BiggBoss17 #BiggBoss @BeingSalmanKhan #GrandFinale #BiggBoss17Finale
— ColorsTV (@ColorsTV) January 28, 2024
मन्नारा चोपड़ा संग लड़ाई मुनव्वर संग दोस्ती
शो में मन्नारा चोपड़ा और अंकिता की एक-दो हफ्ते तो दोस्ती देखने को मिली थी. लेकिन फिर उनकी बीच में ऐसी लड़ाई हुई कि दोनों को एक-दूसरे का चेहरा भी देखना पसंद नहीं था. शो के आखिर तक मन्नारा की वजह से विक्की और अंकिता के बीच में काफी झगड़े देखने को मिले. वहीं अंकिता की मुनव्वर फारुकी संग दोस्ती देखने को मिली थी. दोनों के बॉन्ड को फैंस ने पसंद भी किया था.
इसके अलावा अंकिता का ईशा मालवीय संग भी काफी अच्छा बॉन्ड दिखा था. शुरुआत से दोनों साथ में थी और एक-दूसरे के साथ अच्छे से तालमेल बैठाती दिखी थीं. मन्नारा ने तो कई बार ईशा को अंकिता की असिस्टेंट तक बोल दिया था.
अंकिता की बात करें तो उन्हें शो पवित्र रिश्ता से नेम-फेम मिला था. इस शो में वो अर्चना के रोल में थीं. शो में अंकिता की जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत संग बनी थी. सुशांत संग अंकिता रिलेशनशिप में भी रहीं. बिग बॉस में भी अंकिता सुशांत के बारे में बात करती दिखी थीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)