Bigg Boss 17: सासू मां ने की लात मारने वाली बात तो भड़कीं अंकिता लोखंडे, कहा- 'मम्मी को फोन करने की क्या जरुरत...'
Bigg Boss 17: बिग बॉस में फैमिली वीक शुरू हो चुका है. इस वीक में सबसे पहले अंकिता लोखंडे की मां और विक्की जैन की मां घर में आई हैं. अपनी मां से मिलकर अंकिता इमोशनल हो जाएंगी.
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में फैमिली वीक शुरू हो चुका है. बिग बॉस के घर में सबसे पहले अंकिता लोखंडे की मां और विक्की जैन की मां शो में आईं हैं. अपनी मां से मिलकर अंकिता काफी इमोशनल हो गई थीं. लेकिन अपनी सास की एक बात सुनकर वह आगबबूला हो गई हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें विक्की की मां अंकिता से बात करती नजर आ रही हैं. वह अंकिता के विक्की को लात मारने के बारे में बात कर रही हैं. ये बात सुनकर अंकिता भड़क जाती हैं.
विक्की की मां रंजना जैन अलग ही अंदाज में एंट्री लेती हैं. वह एक शेर के साथ एंट्री करती हैं. वह कहती हैं- तुमने ऐसी कला जीने की कहां से सीखीं, मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीका. चुप-चाप से बहना और अपनी मौज में रहना. विक्की की मां का शेर सुनकर हर कोई हंसने लगता है और मस्ती मजाक शुरू हो जाता है लेकिन ये माहौल ज्यादा देर तक नहीं रह पाता है क्योंकि अंकिता और विक्की की मां के बीच बहस हो जाती है.
सास पर भड़कीं अंकिता
वीडियो में विक्की की मां उस दिन की बात करती हैं जब अंकिता ने उनके बेटे को लात मारी थी. वह कहती हैं- जिस दिन तुमने लात मारी थी ना. उस दिन तुम्हारी मम्मी को कॉल किया और पूछा तुम अपने पति को ऐसे लात मारती थीं? सास की ये बात सुनकर अंकिता भड़क जाती हैं. वह कहती हैं- मम्मी को फोन करने की क्या जरुरत थी? उसके बाद विक्की की मां कहती हैं- सोचों मतलब कितना दुख हुआ होगा. जिसके बाद अंकिता कहती हैं- मेरे पापा की डेथ हुई है मम्मा. आप लोग मेरे मम्मी-पापा को कुछ मत बोलो प्लीज.
Promo #BiggBoss17 Nominations Me Ulta pher, aur Family week me aaye gharwale pic.twitter.com/ohXOnNTHQv
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 8, 2024
अंकिता और विक्की की मां का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. यूजर्स विक्की की मां को नेगेटिव कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: YRKKH फेम रुही-अरमान कर रहे हैं डेटिंग? रूमर्स पर शहजादा धामी-प्रतीक्षा होनमुखे ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच