Bigg Boss 17: 'शादी बचाने की कोशिश मत करो...', अंकिता लोखंडे की मां ने किया दामाद विक्की जैन का सपोर्ट, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
Bigg Boss 17: विक्की की हरकत को कवर करने और उन्हें एक खुशहाल कपल कहने के लिए अंकिता की मां को यूजर्स ने काफी ट्रोल कर दिया. जबकि इस हरकत के बाद अंकिता की विक्की जैन से काफी लड़ाई भी होती हुई देखी गई.
Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस कपल के बीच कभी प्यार तो कभी तकरार देखने को मिलती हैं. हाल ही में बिग बॉस 17 के घर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विक्की गुस्से में अंकिता की तरफ बढ़कर उन पर हाथ उठाने की कोशिश करते दिखते हैं.
अंकिता लोखंडे की मां ने किया था दामाद विक्की जैन का सपोर्ट
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अंकिता की मां का बयान सामने आया था और उन्होंने अपने दामाद को पूरी तरह से सपोर्ट करते हुए कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं है उन दोनों में बहुत प्यार है मैं जानती हूं विक्की को, वो बहुत प्यार करने वाला कपल है.
यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
एक यूजर ने अंकिता की मां की वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, 'झूठ बोलना ही पड़ेगा ना अब लेकिन हम सब जानते हैं कि क्या हुआ', एक अन्य यूजर ने कहा, 'कड़वा सच को स्वीकार करो आंटी जी'. यूजर्स ने विक्की की हरकत को कवर करने और उन्हें एक खुशहाल कपल कहने के लिए अंकिता की मां को काफी ट्रोल कर दिया. जबकि इस हरकत के बाद अंकिता की विक्की जैन से काफी लड़ाई भी होती हुई देखी गई.
बता दें कि ये सब तब शुरू हुआ जब अभिषेक कुमार के साथ बहस के दौरान अरुण ने विक्की पर चुटकी ली. जहां विक्की अंकिता के साथ अपने बिस्तर पर लेटे हुए थे, वहीं अभिषेक उनके सामने खड़े थे. बहस के दौरान अंकिता भी बीच में कूद पड़ी जिससे विक्की चिढ़ गए. इसके बाद विक्की एकदम बेड से उठे और अंकिता की तरफ गुस्से में आए, जिससे वह काफी शॉक्ड रह गई थी.
यह भी पढ़ें: KBC में 5 करोड़ के इस सवाल का सही जवाब देकर करोड़पति बने थे सुशील कुमार, अब कर दिया एक और कमाल