Ankita Lokhande Struggling Days: अंकिता लोखंडे ने ऐसे काटे स्ट्रगल के दिन, बताया पवित्र रिश्ता में कितने मिलते थे रुपये
Ankita Lokhande Struggling Days: अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 के घर में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि पवित्र रिश्ता के दौरान उन्हें कितने पैसे मिलते थे.
Ankita Lokhande Struggling Days: बिग बॉस 17 में खूब हंगामा देखने को मिल रहा है. शो में अंकित लोखंडे की स्ट्रॉन्ग पर्सैनिलिटी देखने को मिल रही है. सोमवार के एपिसोड में अंकिता ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की.
बता दें कि अंकिता ने टीवी इंडस्ट्री में 17 साल पूरे कर लिए हैं. बिग बॉस के घर में उन्होंने फाइनेंशियल क्राइसिस के बारे में बात की.
अंकिता के स्ट्रगल के दिन
मुनव्वर से बात करते हुए अंकिता ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मेरा एक टाइम ऐसा था जब मेरे पास सच में पैसे नहीं होते थे. मुझे ऐसा था कि खाना खाऊं या ऑडिशन पर जाऊं. क्योंकि मैं मम्मी-पापा से कब तक मांग सकती थी.'
पवित्र रिश्ता के दौरान अंकिता लोखंडे को मिलते थे इतने रुपये
'जब पवित्र रिश्ता मिला था तो मुझे 2000 रुपये प्रति दिन के मिलते थे. जब मेरे अकाउंट में 50 हजार रुपये क्रेडिट हुए तो मैं बहुत एक्साइटेड थी. मैंने इससे पहले इतने पैसे नहीं देखे थे. मेरे पेरेंट्स उस फेज में मेरी ताकत थे. यहां तक कि मेरे ब्रेकअप के बाद लोग सवाल करते थे कि कौन अंकिता से शादी करेगा. लेकिन मेरे पेरेंट्स मेरे साथ खड़े थे.'
पवित्र रिश्ता की बात करें तो इस शो को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था. शो 2009 में आया था. इस शो में अंकिता फीमेल लीड में थीं. वहीं सुशांत सिंह राजपूत मेल लीड में थे. अंकिता और सुशांत की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया. दोनों इस शो के दौरान रिलेशनशिप में आ गए थे. उन्होंने 6 साल तक डेट किया और फिर उसके बाद अपने रास्ते अलग कर लिए थे.