Bigg Boss 17: बिग बॉस का 17वें सीजन टॉक ऑफ द टाउन भी बना हुआ है.सलमान खान के इस मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो में कंटेस्टेंट्स के बीच खूब झगड़े देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस सीज़न में सेलेब कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी बतौर कंटेस्टेंट शो में नजर आ रहे हैं. दोनों ही शो के पहले एपिसोड से काफी लाइमलाइट बटोर रहे हैं.


जहां विक्की जैन सीजन 17 के मास्टर माइंड बनते जा रहे हैं तो वहीं शो में उनकी अपनी पत्नी अंकिता संग लगातार हो रही लड़ाइयां भी काफी सुर्खियां बटोर रही है. कईं बार अंकिता को विक्की से हुए झगड़े के बाद रोते हुए देखा गया है. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता को-कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी को बताती हैं कि वे विक्की जैन की कौन सी आदत नापसंद करती हैं.


विक्की जैन की आवाज बर्दाश्त नहीं कर सकतीं अंकिता!
लेटेस्ट एपिसोड़ में जब अंकिता मुनव्वर फारूकी के साथ गार्डन एरिया में वॉक कर रही होती है. इस दौरान अंकिता लोखंडे और मुनव्वर नोटिस करते हैं कि  विक्की जैन रिंकू धवन से बात करने में मशगूल हैं. इस पर विक्की की ओर देखते हुए अंकिता कहती हैं, "कीड़ा है विक्की, कीड़ा, वो रहती है ना जू हो जाती है तो इतना दर्द देता है कभी कभी मेरे को. ऐसे निकाल के ऐसे फेंक दूंगी."


अंकिता आगे कहती हैं, "इसको कोई टॉपिक मिल जाए ना, इतनी बात कर सकता है ये. बापरे, मेरा और विक्की का कभी झगड़ा हो जाए ना घर पर, ऐसा लगता है मत हो भगवान. मैं बर्दाश्त ही नहीं कर सकती विक्की की आवाज उस टाइम पे . विक्की इतना समझाता है कि मुझे लगता है बस यार ज्ञान बंद कर अपना. मैं थक जाती हूं कभी.”


विक्की और अंकिता के बीच हुए हैं कई बार झगड़े
बता दें कि बिग बॉस के घर में विक्की जैन और अंकिता के बीच कईं बार झगड़े हो चुके हैं. विक्की हमेशा अंकिता पर चिल्लाते हुए नजर आए हैं. यहां तक कि नेशनल टीवी पर विक्की ने अंकिता को फटकार लगाते हुए कहा था, “ये बहुत घटिया है. जिंदगी में कुछ तो दिया नहीं, पीस ऑफ माइंड तो दे दे, मुझे शर्म आती है, ये तुम्हारा सबसे बुरा साइड है जो मैंने कभी नहीं देखा."वहीं विक्की के अंकिता के साथ शो में किए जा रहे बर्ताव की एक्ट्रेस के फैंस ने काफी आलोचना भी की है. 


 


ये भी पढ़ें: -Karwa Chauth 2023: कियारा आडवाणी ने पति Sidharth Malhotra के लिए रखा पहला करवा चौथ का व्रत, एक्ट्रेस ने अपनी सरगी से लेकर मेहंदी तक की दिखाई झलक