Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) बिग बॉस के घर का हिस्सा बने हैं. सोशल मीडिया पर फैंस को हमेशा अंकिता और विक्की के रोमांटिक पल देखने को मिलते थे. जिसके बाद जब बिग बॉस में ये कपल आया तो फैंस को लगने लगा कि शो में इनका रोमांटिक साइड देखने को मिलेगा. लेकिन बिग बॉस में इनका झगड़ा देखने को मिल रहा है. अंकिता और विक्की पूरे टाइम लड़ाई करते हुए नजर आते हैं, कभी विक्की अंकिता पर गुस्सा कर रहे होते हैं तो कभी अंकिता किसी कोने में रोती हुई नजर आती हैं. अंकिता और विक्की की शादी को काफी टाइम हो गया है लेकिन अब भी दोनों साथ में नहीं रहते हैं. जिसके पीछे की वजह अंकिता ने बता दी है.


अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस के घर में जाने से पहले ईटाइम्स से खास बातचीत में बताया था कि वह बिग बॉस के घर में क्यों जा रही हैं. अंकिता ने बताया था कि शो में जाने का कोई खास रीजन नहीं था. मैंने इस साल जाने का सोचा. विक्की के साथ जा रही हूं तो वो मेरे सपोर्ट और स्ट्रेंथ होंगे.


साथ नहीं रहते हैं विक्की-अंकिता
अंकिता ने आगे बताया कि मैं इसे हम दोनों के लिए 4 महीने की ट्रिप मानकर आ रही हूं. ये हमारा साथ में एंजॉय करने का मौका है. हम साथ में नहीं रहते हैं. मैं मुंबई में रहती हूं विक्की अपने बिजनेस की वजह से बिलासपुर में रहते हैं. हालांकि वह दोनों शहरों में ट्रैवल करते रहते हैं. हमे 20 दिन से ज्यादा साथ में रहने का मौका नहीं मिलता है, हनीमून के अलावा. इसलिए साथ में रहने का ये मुझे अच्छा मौका लगा.


अंकिता और विक्की की लड़ाई फैंस को पसंद नहीं आ रही है. विक्की जिस तरह से अंकिता से बात करते हैं इसकी वजह से वह सलमान खान से भी डांट खा चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai Bachchan Birthday: जब इंटीमेट सीन से जुड़े सवाल पर भड़क गईं ऐश्वर्या, यूं दिया था मुंहतोड़ जवाब