अंकिता लोखंडे ने Sushant Singh को बताया 'क्लॉस्ट्रोफोबिक', भड़के यूजर्स ने एक्ट्रेस को किया ट्रोल, बोले- 'गेम में आगे बढ़ने के लिए...'
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में अंकिता अक्सर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती नजर आती हैं. जून 2020 में एक्टर अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.
![अंकिता लोखंडे ने Sushant Singh को बताया 'क्लॉस्ट्रोफोबिक', भड़के यूजर्स ने एक्ट्रेस को किया ट्रोल, बोले- 'गेम में आगे बढ़ने के लिए...' Bigg Boss 17 Ankita Lokhande Says Sushant Singh Rajput Was Claustrophobic actress Trolled अंकिता लोखंडे ने Sushant Singh को बताया 'क्लॉस्ट्रोफोबिक', भड़के यूजर्स ने एक्ट्रेस को किया ट्रोल, बोले- 'गेम में आगे बढ़ने के लिए...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/9b55b24896ba82a79f149626c9448b4f1704263903377618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Lokhande: बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे अक्सर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती रहती हैं. हालांकि रियलिटी शो के हालिया एपिसोड में एक्ट्रेस ने दावा किया कि एक्टर 'क्लॉस्ट्रोफोबिक' थे. इससे दिवंगत एक्टर के फैंस काफी निराश हो गए. जून 2020 में सुशांत अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.
अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह को बताया 'क्लॉस्ट्रोफोबिक'
बिग बॉस 17 के एक एपिसोड का वीडियो वायरल हो रहा है जहां अंकिता अब सुशांत को 'क्लॉस्ट्रोफोबिक' कह रही हैं, वहीं उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर भी हमला बोला था जब रिया चक्रवर्ती ने 2020 में ऐसा ही दावा किया था. एक्स हैंडल ने 27 अगस्त 2020 को अंकिता की पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, 'क्या यह क्लॉस्ट्रोफोबिया है? आप हमेशा से उड़ना चाहते थे और आपने ऐसा किया और हम सभी को आप पर गर्व है'.
भड़के यूजर्स ने एक्ट्रेस को किया ट्रोल
अंकिता की थ्रोबैक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया और उन्हें 'पाखंडी' बता दिया. एक यूजर ने आरोप लगाया कि पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस केवल सहानुभूति हासिल करने के लिए बिग बॉस में बार-बार सुशांत के नाम का इस्तेमाल करती हैं. दूसरे यूजर ने कहा- 'इस तरह के बयान देकर अंकिता सिर्फ गेम में आगे बढ़ रही हैं'.
In tonight's episode, Ankita Lokhande mentions Sushant Singh Rajput was claustrophobic.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 2, 2024
However, in 2020 when Rhea Chakraborty had said the same thing that Sushant was claustrophobic, Ankita denied it and she evn shared a video of the SSR flying an airplane, questioning Rhea’s… pic.twitter.com/XcI65PXh9W
बता दें कि बिग बॉस 17 के घर में अंकिता अक्सर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती नजर आती हैं. इससे पहले, मुनव्वर फारुकी से बात करते हुए अंकिता ने सुशांत की मौत को याद किया था, जब उन्होंने कहा था, 'टूट गया था वो किसी चीज से, नहीं होना चाहिए था'.
यह भी पढ़ें: Upcoming TV Shows: 'श्रीमद् रामायण' से लेकर 'मेरा बालम थानेदार' तक, छोटे पर्दे पर शुरू हो रहे ये मजेदार शोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)