Bigg Boss 17 Update: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं. अब जैसा कि इन्होंने फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया है उनके फैंस को यकीन था कि उन्हें शो में भी उनका रोमांस देखने को मिलेगा. हालांकि, इससे तो कुछ अलग ही हो रहा है क्योंकि लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता को अपने पति विक्की से परेशान होते देखा जा सकता है क्योंकि वह घर के और सदस्यों के साथ बिजी हो जाते हैं.
अंकिता हुई इमोशनल
लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस ईशा मालवीय से बात करते हुए देखा जा सकता है. पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस को भावुक होते हुए देखा जा सकता है क्योंकि उन्होंने बताया कि कैसे उनके पति विक्की जैन और कंटेस्टेंट के साथ बिजी हैं.
पति विक्की जैन की इस आदत से परेशान हुईं एक्ट्रेस
परेशान अंकिता ने कहा कि 'विक्की की आदत है कि जब वह नए लोगों से मिलता है तो अपने लोगों को भूल जाता है. वो ऐसा ही है उसको बस अपने बारे में बताना है. उसका नेचर पता है क्या है जब वो नए लोगों से मिलता है ना, इसे लग रहा है कि आज इतने लोग इसके पास खड़े हैं ना'.
'मैंने अपने लोगों को कभी नहीं छोड़ा'
आगे अंकिता को ये कहते हुए भी सुना जा सकता है कि वो घर जाना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पति विक्की को शो में रखें क्योंकि 'वह सबसे अच्छे कंटेस्टेंट हैं'. जवाब में, ईशा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि विक्की ने सभी से कहा कि 'जो पल अंकिता की लाइफ में 17 साल पहले आया था, वो कहा गया था कि मेरी लाइफ में आज आया है' जिस पर अंकिता ने कहा कि उन्होंने अपने लोगों को कभी नहीं छोड़ा. यह कहते हुए कि उन्होंने विक्की को कभी छोटा महसूस नहीं होने दिया.
'मेरे को इसे अच्छा घर जाना है'
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मैं शो में ये करने ही नहीं आई हूं यार, मेरे को इसे अच्छा घर जाना है इसको खिलाओ, वह सबसे अच्छा कंटेस्टेंट है, मैं इसका हिस्सा नहीं हूं. मैंने अपने लोगों को नहीं छोड़ा था, मैं जिंदगी में ऐसी लड़की रही हूं ना कि सबको लेकर चली हूं, अगर विक्की भी आज यहां है ना तो मैं लेकर चली हूं. मैंने अलग नहीं दिखाया कि विक्की तू अकेला है. तो आप अपना कैसे भूल सकते हो यार'.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 2 Written Live Updates: 'तेरे बाप का घर है क्या...', ईशा और मन्नारा के बीच हुई जोरदार लड़ाई