Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे की सास पर भड़कीं तहलका भाई की पत्नी, बोलीं- पहले अपने बेटे को देखो...बहुत शर्म की बात है
Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन लगातार खबरों में बने हैं. विक्की जैन की मां ने हाल ही में शो में एंट्री ली थी, इस दौरान अंकिता और उनके बीच में भी कुछ बातें हुई थीं.
![Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे की सास पर भड़कीं तहलका भाई की पत्नी, बोलीं- पहले अपने बेटे को देखो...बहुत शर्म की बात है Bigg Boss 17 Ankita Lokhande vicky jain mother behavior Tehelka wife Deepika Arya reaction Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे की सास पर भड़कीं तहलका भाई की पत्नी, बोलीं- पहले अपने बेटे को देखो...बहुत शर्म की बात है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/7159c73325910839cd19290f40568c191704885984723587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में हाल ही में विक्की जैन की मां पहुंची थीं. शो में उन्होंने अंकिता से कई सवाल किए थे. इस दौरान विक्की की मां ने अंकिता से कहा था कि जब तुमने विक्की को लात मारी थी, तब विक्की के पापा ने तुम्हारी मां को कॉल किया था. उनसे पूछा था कि क्या वो भी ऐसे अपने पति को पैर मारती थी क्या? ये सुनकर अंकिता ने जवाब दिया. अंकिता ने कहा कि मेरे पापा नहीं है तो प्लीज आप मेरी मां को कुछ मत कहिए. आपको जो कहना है मुझे कहिए.
अब विक्की की मां का बहू अंकिता के लिए ऐसा बिहेवियर देखकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कई एक्टर्स भी अंकिता के सपोर्ट में आ गए हैं. रश्मि देसाई ने अंकिता के सपोर्ट में रिएक्ट किया. अब बिग बॉस 17 के एविक्टेड कंटेस्टेंट सनी आर्या उर्फ तहलका भाई की पत्नी दीपिका आर्या भी विक्की जैन की मां पर भड़की हैं.
दीपिका ने शेयर किया वीडियो
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो विक्की जैन की मां पर भड़कती नजर आ रही हैं. दीपिका ने कहा- 'बहुत शर्म की बात है. एक महिला, जिसका पति नहीं है और वो अपनी बच्ची को अकेले देख रही है. वो अपनी बच्ची की हर चीज बर्दाश्त करती है, ताकि उसकी बच्ची का घर बसा रहे. हमारे मां-पापा के भी ये ही संस्कार हैं कि बच्चा घर बसा कर ही रखना चाहिए. जब भी रोकर जाते हैं तो वो ये ही कहते हैं कि बच्चे सभी के घर होती हैं, कोई दिक्कत नहीं है. मैं क्या ही बोलूं. कितना लोग एक इंसान को डिप्रेस कर देते हैं. एक शो के अंदर वो लड़की अंकिता बैठी हुई है.'
'पति और पत्नी के बीच में कुछ भी होता हो, उसकी सास आकर बोलती है, जिस दिन तूने मेरे बेटे को लात मारी थी, उस दिन मेरे पति ने तेरी मम्मी को कॉल लगाकर बोला कि तुम भी ऐसे ही अपने पति को लात मारते थे क्या. आंटीजी आप मुझे ये बताओ कि आपका बेटा जो करता है वो किसी को नहीं दिख रहा. मतलब बेटे कुछ भी कर लें वो किसी को नहीं दिखता. आप पहले अपने बेटे को देखो. उस लड़की के पापा नहीं हैं. ऐसे आप एग्जाम्पल सेट कर रहे हैं कि सास, सास ही होती है. मतलब फिर कोई सास को मां न समझे. आपको उसकी तारीफ करनी चाहिए और आप उसे शो में डाउन कर रहे हो.'
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: शो में आते ही अरुण महाशेट्टी की पत्नी ने सुनाई ऐसी बुरी खबर, यूट्यूबर के साथ उड़े घरवालों के भी होश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)