Bigg Boss 17: टीवी का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 17 खूब चर्चा में बना हुआ है. पिछले हफ्ते बैक-टू-बैक तीन एविक्शन हुए ने सभी को हैरान कर दिया है. पहले रिंकू धवन और नील भट्ट के बेघर होने के बाद अनुराग डोभाल भी शो से आउट हो चुके हैं. वहीं फेमस यूट्यूबर यूके राइडर के मिड विक एविक्शन पर अब 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव ने रिएक्ट किया है.
एल्विश यादव ने अनुराग डोभाल के एविक्शन को बताया अनफेयर
उन्होंने अपने दोस्त के एविक्शन पर नाराजगी जाहिए की है. एल्विश ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'ऐसा क्यों लग रहा है कि बिग बॉस वाले अनुराग को किसी ना किसी तरीके से घर से बाहर निकालने की प्लानिंग कर रहे हैं. पब्लिक वोट्स से तो पॉसिबल नहीं है...' वहीं इस पुराने ट्वीट को एल्विश ने फिर से शेयर करते हुए लिखा कि 'वाह बिग बॉस...'
बोले- 'डर से बाहर निकाला वरना ट्रॉफी तो इधर ही थी'
इसके अलावा उन्होंने अपने वी लॉग में कहा कि 'मैं बाहर था और खबर आई कि अनुराग भाई को बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया है. मुझे भरोसा नहीं हुआ. ये बहुत अचानक हुआ. मैंने पहले भी अपने ट्ववीट कर ये बात कही थी कि पब्लिक वोट्स की वजह से तो ये मुमकिन नहीं है, तो मेकर्स ने कोई दूसरा तरीका अपनाया गया है.
वहीं अनुराग के एविक्शन को अनफेयर बताते हुए एल्विश ने कहा कि 'इसमें अनुराग भाई का नहीं बिग बॉस का नुकसान है. शो ने अपने दर्शक कम कर दिए हैं. मुझे पहले ही इस बात का एहसास हो गया था कि कुछ तो गड़बड़ होने वाला है. अगर बिग बॉस वाले ऐसे ही अनफेयर गेम खेलना चाहते हैं, तो ये गलत है. अगर ये रियलीटी शो है तो इसे दर्शकों पर छोड़ देना चाहिए. अनुराग के इस शॉकिंग एविक्शन से तो यही लग रहा है कि मेकर्स ने पहले ही अपना विनर तय कर लिया है. ये बहुत अनफेयर है. मैं इसे बिल्कुल सपोर्ट नहीं करता हूं.'