Bigg Boss 17: अनुराग डोभाल के लिए बिग बॉस के बिहेवियर से खुश नहीं शिव ठाकरे, बोले- थोड़ा ज्यादा हो रहा
Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में अनुराग डोभाल को पिछले कुछ दिनों से काफी अपसेट देखा जा रहा है. वो बार-बार बिग बॉस के बायस्ड होने की शिकायत कर रहे हैं. वहीं बिग बॉस भी उनकी खूब टांग खींच रहे हैं.
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शो में हर कंटेस्टेंट की अलग और मजबूत पर्सनैलिटी देखने को मिल रही है. वहीं शो में यूट्यूबर अनुराग डोभाल भी नजर आ रहे हैं. इन दिनों वो काफी चर्चा में बने हुए हैं.
दरअसल, अनुराग जब से शो में आए हैं वो बिग बॉस के बायस्ड होने की शिकायत कर रहे हैं. हाल ही में जब अंकिता और विक्की की मां आई थीं तो भी अनुराग ने ये मुद्दा उठाया था कि सिर्फ अंकिता और विक्की को फेवर किया जा रहा है. वहीं बिग बॉस भी अनुराग की टांग खींचते दिख रहे हैं और मजाक उड़ाते दिख रहे हैं.
अनुराग को लेकर शिव ठाकरे ने कहा ये
अब बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे अनुराग के सपोर्ट में आ गए हैं. टेली मसाला से बातचीत में शिव ने कहा, 'थोड़ा मुझे उसके लिए बुरा लगता है. अपना O7 राइडर. उसके साथ छोड़ा ज्यादा हो रहा है मतलब, एक लिमिट तक ठीक है. अपना धंधा चलाने के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए.
वहीं शिव ने ये भी बताया कि उन्हें कौन पसंद है. शिव ने कहा, 'मैं क्लिप्स देखता हूं छोटी-छोटी, तो क्लिप्स में मुझे अपने वो दो बंदे अरुण और तहलका पसंद हैं.'
बता दें कि शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी के विनर हैं. उन्हें बिग बॉस 16 में देखा गया था. शो में उन्होंने बहुत शानदार परफॉर्म किया था और वो रनरअप रहे थे. इन दिनों वो डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस 17 की बात करें तो पिछले हफ्ते जिग्ना वोरा शो से बाहर हो गईं हैं. इस हफ्ते रिंकू धवन, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, नील भट्ट, अरुण और मन्नारा चोपड़ा नॉमिनेट हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Promo: 'निकल यहां से, नहीं मिलेगा इसको खाना...', बिग बॉस के घर में खानजादी पर भड़कीं ऐश्वर्या शर्मा
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply