Bigg Boss 17 के मेकर्स पर भड़के अनुराग डोभाल, घर से बाहर आने के बाद अभिषेक कुमार का किया सपोर्ट
Bigg Boss 17: अनुराग डोभाल शो से बाहर हो गए हैं. अब उन्होंने अपने एविक्शन को अनफेयर बताया है. साथ ही अनुराग ने कहा कि मेकर्स ने उन्हें इस्तेमाल किया.
![Bigg Boss 17 के मेकर्स पर भड़के अनुराग डोभाल, घर से बाहर आने के बाद अभिषेक कुमार का किया सपोर्ट bigg boss 17 Anurag Dobhal unfair eviction said Makers Mentally Harassing Him Bigg Boss 17 के मेकर्स पर भड़के अनुराग डोभाल, घर से बाहर आने के बाद अभिषेक कुमार का किया सपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/e2b29ffb06e3409f934aa3f1bebeff1b1704267294197587_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: यूट्यूबर अनुराग डोभाल खबरों में बने हुए हैं. हाल ही में उनका शो से एविक्शन हुआ. एविक्शन के बाद से वो लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं. अनुराग ने मेकर्स पर इल्जाम भी लगाए हैं. अनुराग ने शो में कहा कि बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें जलील किया है.
अनुराग ने एविक्शन को बताया अनफेयर
इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे लंबे समय से पता था कि वो मेरा एलिमिनेशन प्लान कर रहे हैं. वो इसके लिए गेम को ट्विस्ट कर रहे थे. ईशा को भी वोट आउट करने की पावर दी गई थी. अब देखिए कि क्या हो गया, घरवालों ने मेरे खिलाफ वोट किया. वो बायस्ड है और अब ये कपल शो बनकर रह गया है. लेकिन आप कंटेस्टेंट्स के साथ अनफेयर नहीं हो सकते हो. इनके खिलाफ आवाज उठाने वाला में पहला था. फेवरेटिज्म ठीक है लेकिन आप अनफेयर नहीं हो सकते. ये ऐसा है कि वो इस्तेमाल करो और फेंक दो में विश्वास करते हैं.'
'मुझे बिग बॉस के मेकर्स ने जलील किया'
इसके अलावा उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'शो में मेरे साथ सबकुछ हुआ है. एक पूरी एक्टिविटी मेरे लिए बनाई गई थी. ये सच्चाई है. ये फुटेज है उनपे. पूरे घर के सामने मुझे जलील किया गया कि तूने शो की डिसरिस्पेक्ट की है. आप समझ रहे हैं कि मैं क्या फील करके आया हूं अंदर.'
अभिषेक कुमार का अनुराग ने किया सपोर्ट
इस दौरान वो काफी इमोशनल हो गए थे. बता दें कि अनुराग को बुधवार को एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए कहा कि वो अभिषेक को फुल सपोर्ट कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)