Bigg Boss 17: टी-शर्ट खींचा, धमकाया... Abhishek Kumar के साथ हाथापाई पर उतरे Arun Mashettey और Tehelka, क्या अब बिग बॉस के घर से होंगे बाहर?
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अरुण अलार्म बजने के बाद भी सोते रहने पर ईशा को फटकार लगाते हैं. ईशा और अरुण की बहस में अभिषेक की एंट्री होती है और बात बिगड़ जाती है.
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है जिसने दर्शकों को और भी हैरान कर दिया है. प्रोमो देखकर लग रहा है कि यूट्यूबर अरुण माशेट्टी और तहलका पर एलिमिनेशन की तलवार लटकने वाली है. दरअसल दोनों ने शो में कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार के साथ बदसलूकी की और हाथापाई तक उतर आए.
शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अरुण माशेट्टी अलार्म बजने के बाद भी सोते रहने पर ईशा मालवीय को फटकार लगाते हैं. अरुण ईशा को वॉर्न करते हैं कि वे न सोएं लेकि न ईशा उनकी बात को इग्नोर करती हैं और कहती हैं कि सभी सोते हैं और वे अरुण को भी टारगेट करती हैं. ऐसे में अरुण चिल्लाने लगते हैं. वे कहते हैं कि वे सुबह का अलार्म बजने के बाद कभी नहीं सोए.
Promo : Tehelka got into physical fight with #AbhishekKumar !!#BiggBoss17 #Tehelka #IshaMalviyapic.twitter.com/b2UqsV7Rba
— #BiggBoss17_Tak (@BiggBoss17_Tak) November 29, 2023
तहलका ने पकड़ी अभिषेक की टीशर्ट
ईशा और अरुण की बहस के बीच अभिषेक कुमार कूद पड़ते हैं. अभिषेक अरुण को ईशा से आराम से बात करने की सलाह देते हैं. इसपर अरुण भड़क जाते हैं और मामले से दूर रहने की चेतावनी देते हैं. अभिषेक के साथ बहस होती देख अरुण के दोस्त सनी तहलका भी मैदान में उतर जाते हैं और वे अभिषेक की टी-शर्ट पकड़कर उसे फाड़ने की कोशिश करते हैं.
घर से बाहर होंगे अरुण और तहलका?
लड़ाई-झगड़े के बीच अरुण अभिषेक की गर्दन भी पकड़ लेते हैं और उन्हें तकिए से मारने की धमकी देते नजर आते हैं. वहींघर के दूसरे सदस्य अभिषेक कुमार का सपोर्ट करते हैं. वे अरुण और सनी को रोकने की कोशिश करते हैं. बता दें कि इससे पहले ही बिग बॉस ने भी सनी को उनके बर्ताव को लेकर चेतावनी दी थी. इसके बावजूद उन्होंने कोई सुधार नहीं किया. अब देखना होगा कि क्या बिग बॉस सनी तहलका और अरुण माशेट्टी को घर से बेघर करेंगे या उन्हें एक और मौका देंगे.
ये भी पढ़ें: KWK8: कभी एक-दूसरे से बात तक नहीं करती थीं Kajol और Rani Mukerji, फिर इस हादसे के बाद बेस्ट फ्रेंड बन गईं दोनों बहनें