Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' का पहला झगड़ा, दूसरे ही दिन हाथापाई पर उतरे Abhihek-Arun, दोनों की लड़ाई में सबने सेकी रोटियां
Bigg Boss 17: सलमान खान का सबसे चर्चित रियलीटि शो बिग बॉस 17 की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ घर के सदस्यों के बीच घमासान लड़ाई भी देखने को मिली. बात इतनी बढ़ घई कि अभिषेक-अरुण हाथापाई पर उतर आएं.
![Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' का पहला झगड़ा, दूसरे ही दिन हाथापाई पर उतरे Abhihek-Arun, दोनों की लड़ाई में सबने सेकी रोटियां bigg boss 17 arun srikanth mashetty fight with abhishek kumar contestants enjoys Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' का पहला झगड़ा, दूसरे ही दिन हाथापाई पर उतरे Abhihek-Arun, दोनों की लड़ाई में सबने सेकी रोटियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/1ef00fe8d75e28d3110bbcd17789256b1697535815629851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' का आजाग हो चुका है और इसी के साथ घरवालों के बीच में लड़ाईं भी शुरू हो चुकी है. टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन भी बेहद मजेदार होने वाला है. इस बार शो के अंदर एक से बढ़कर एक धुरंधर देखने को मिल रहे हैं.
दूसरे ही दिन हाथापाई पर उतरे अभिषेक-अरुण
शो के दूसरे एपिसोड में भी घर में अंदर घमासान लड़ाई देखने को मिली. दरअसल, मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जहां अभिषेक कुमार और अरुण श्रीकांत आपस में किसी बीत को लेकर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बात इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि दोनों हाथापाई पर उतर जाते हैं. वहीं सबसे मजेदार बात ये दिखी कि इन दोनों की लड़ाई में सभी घर वाले रोटी सेकते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
मुनव्वर फारुकी और विक्की जैन ने लिए मजे
वहीं वीडियो के अंत में देखने को मिलता है कि सब्जियां कट करते करते मुनव्वर फारुकी और विक्की जैन इस फाइट का मजा ले रहे हैं. वहीं शो में मुनव्वर और विक्की की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.
वहीं शो के पहले एपिसोड पर भी घर के अंदर कई सारी चीजें देखने को मिली. पहले ही दिन बिग बॉस ने विक्की जैन को उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे के सामने जमकर लताड़ा था. ऐसा इसलिए क्योंकि विक्की ने हार्ट वाली इमोजी रहने लिए तुना था और वह काम दिमाग वाला कर रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)