Bigg Boss 17: विक्की जैन के 'भीगे होंठ तेरे' गाना गाने पर आयशा खान ने दी सफाई, बोलीं- 'वो मुझे छोटी बहन...'
BB 17: आयशा खान फिनाले से पहले ही बिग बॉस 17 से आउट हो चुकी हैं. शो से आने के बाद वो कई मुद्दों पर अपनी सफाई देती नजर आईं है. इस बार भी उन्होंने विक्की जैन के भीग होंठ गाने पर सफाई दी है.
![Bigg Boss 17: विक्की जैन के 'भीगे होंठ तेरे' गाना गाने पर आयशा खान ने दी सफाई, बोलीं- 'वो मुझे छोटी बहन...' Bigg Boss 17 Ayesha Khan Clarification on Vicky Jain Sangh Song Bheege Hoth Tere Song Bigg Boss 17: विक्की जैन के 'भीगे होंठ तेरे' गाना गाने पर आयशा खान ने दी सफाई, बोलीं- 'वो मुझे छोटी बहन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/86467f04bee27a5b43724cf4971b2edf1706006036813895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: बालवीर एक्ट्रेस आयशा खान बिग बॉस 17 से बाहर हो चुकी हैं. आयशा फिनाले से एक हफ्ते पहले ही शो से आउट हो गई हैं. शो में तो आयशा ने वैसे ही काफी चर्चा बतोरी है. शो में उनके साथ अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ काफी अच्छा बॉन्ड देखा गया है. शो में एक बार विक्की ने आयशा के लिए भीगे होंठ तेरे गाना गया था, जिसको लेकर अंकिता ने विक्की को गुस्से में काफी बातें भी सुनाई थीं. इसी इंसीडेंट पर अब आयशा खान ने सफाई दी है.
विक्की के गानें 'भीगे होंठ तेरे' पर आयशा खान ने दी सफाई
हाल ही में आयशा खान ने बॉलीवुड लाइफ को इंटरव्यू दिया है. इस बातचीत में उन्होंने उस इंसीडेंट का भी जिक्र किया है और बताया है असल में उस दिन क्या हुआ था? आयशा ने बताया- मैंने उस दिन स्लीवलेस ड्रेस पहनी थी और ब्लैंकेट ले रखा था. गाने में भी ऐसा सीन है. तभी विक्की भैया को वो गाना याद आया और वो गाना गाने लगे. लेकिन इस पर ईशा ने रिएक्ट कर दिया. ईशा के रिएक्ट करने पर ही ऐसा लगा की उन्होंने वो गाना उनके लिए गाया है.
आयशा ने आगे बताया कि मैंने इस बात को उनसे क्लियर भी किया था तभी उन्होंने मुझे वो सीन वाली बात बताई थी. वो मुझे छोटी बहन मानते हैं. बिल्कुल बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं. मैं भी उन्हें अपना भाई मानती हूं तो ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा लग रहा है.
View this post on Instagram
दरअसल, इस गाने को गाने के बाद विक्की भैया पर अंकिता लोखंडे काफी भड़क गई थीं. सिर्फ आयशा के साथ ही नहीं विक्की इससे पहले सना खान के साथ भी काफी बॉन्ड बनाते नजर आए थे. विक्की इन दिनों मन्नारा चोपड़ा के साथ काफी बातचीत कर रहे हैं, जिसको लेकर भी अंकिता उन पर काफी बार गुस्सा होती नजर आई हैं. हालांकि, बीबी कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों के बाद विक्की ने अंकिता से माफी मांगी हैं और मन्नारा से कभी बात ना करने की बात कही है.
मीड विक एविक्शन में विक्की जैन होंगे बाहर?
बता दें कि, बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने जा रहा है. शो में अभी 6 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं, जिसमें मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी शामिल हैं. लेकिन द खबरी के मुताबित मिड विक एविक्श में विक्की जैन शो से आउट होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अभिषेक के हेयरबैंड रखने पर ईशा मालवीय ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'अगर उसे मेरे लिए फीलिंग्स होती तो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)