Bigg Boss 17 से एविक्ट हुईं आयशा खान का पहला पोस्ट, बोलीं- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त
Bigg Boss 17: आयशा खान ने बिग बॉस 17 से बाहर निकलते ही पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को धन्यवाद दिया है.
![Bigg Boss 17 से एविक्ट हुईं आयशा खान का पहला पोस्ट, बोलीं- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त Bigg boss 17 ayesha khan first post after eviction salman khan show Bigg Boss 17 से एविक्ट हुईं आयशा खान का पहला पोस्ट, बोलीं- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/38dca15f5100b28a356e04cf6f3949211705823006965587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में आयशा खान ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. शो में आयशा की एंट्री के बाद से मुनव्वर फारुकी की जिंदगी पूरी तरह बदल गई. आयशा ने मुनव्वर फारुकी पर कई संगीन आरोप लगाए थे. आयशा का दावा था कि मुनव्वर ने उन्हें धोखा दिया और टू टाइमिंग की.
अब आयशा शो से बाहर हो गई हैं. आयशा ने बाहर आते ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. इसमें वो फैंस को धन्यवाद कहती नजर आ रही हैं.
आयशा ने किया पोस्ट
आयशा ने लिखा- ये मुश्किल जर्नी रही. एक इमोशनल रोलर-कोस्टर थी, लेकिन मुझे इतना प्यार और सपोर्ट मिला, जिसे देखकर मैं खुश हूं. ये कभी भी आप लोगों के साथ के बिना नहीं हो सकता था. आप लोगों के प्यार की मैं हमेशा आभारी रहूंगी. जिंदगी सौंप दी है आपके हाथों में, बस आपका प्यार चाहिए. और हां, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त है. ढेर सारा प्यार. आयशा खान.
बता दें कि बिग बॉस के घर में जब आयशा ने एंट्री ली थी तो उनके मन कई सवाल थे, जिनके जवाब उन्हें मुनव्वर फारुकी से चाहिए थे. साथ ही उन्हें मुनव्वर से माफी चाहिए थी. आयशा से घर में जाते ही मुनव्वर से कई तीखे सवाल किए. उन पर चीटिंग का आरोप भी लगाया. मुनव्वर ने भी आयशा से माफी मांगी. इसके बाद आयशा ने कुछ समय पहले भी मुनव्वर के कई राज खोले. आयशा ने कहा कि मुनव्वर ने मेरे साथ रहते हुए किसी एक और लड़की को शादी का रिश्ता भेजा था.
इसके अलावा आयशा ने ये भी कहा कि मुनव्वर म्यूजिक वीडियो बनाते हैं और एक वीडियो के लिए उन्होंने मुझे कास्ट किया था. और मैं उस वीडियो के लिए पैसे न लूं इसीलिए वो मेरे साथ लिंक हुए. इसके अलावा आयशा ने और भी कई आरोप मुनव्वर पर लगाए. इसके बाद मुनव्वर ने अपनी गलतियां मानी और माफी मांगी.
अब आयशा शो से बाहर आ गई हैं. उन्हें रोस्टिंग वाले इवेंट में लाइव ऑडियंस ने वोटआउट किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)