Ayesha Khan Insulted Ankita Lokhande: बिग बॉस 17 के घर में हर दिन अलग-अलग रिश्ते देखने को मिल रहे हैं. कभी कोई दोस्त होता है तो कभी कोई दुश्मन बन जाता है. शो में आयशा खान ने जब से वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है, वो खबरों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे संग भी उनकी ठीक जम रही है. हालांकि, हाल ही में आयशा ने अंकिता को कुछ ऐसा कह दिया कि एक्ट्रेस को बुरा लग गया.


आयशा ने की अंकिता की बेइज्जती
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें समर्थ जुरैल, ईशा मालवीय, आयशा खान और अंकिता लोखंडे साथ में गार्डन एरिया में बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में आयशा को अपने पैर स्टूल पर रखकर बैठे हुए देखा जा सकता है. आयशा के पैर देखकर अंकिता बोलती हैं- आपके पैर कितने सुंदर हो रहे हैं. तो आयशा ने पैर दिखाते हुए कहा- हां, चाट सकते हैं. फिर आयशा बात पलटते हुए बोलीं- मैं खुद चाट सकती हूं इसको. कैसी बातें कर रही हूं मैं. 


फिर अंकिता कहती हैं- हां, ये बहुत अपमानजनक है. अपनी लाइन क्रॉस मत करो. मैं तुम्हें पसंद करती हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी बोलोगे. ये बात करने का सही तरीका नहीं है. कोई मुझसे ऐसे बात नहीं करता.ये ठीक नहीं है. तो आयशा कहती हैं- सॉरी.



बता दें कि आयशा खान ने शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली है. शो में एंट्री के साथ ही उन्होंने मुनव्वर फारुकी पर आरोप लगाए थे. आयशा का दावा था कि मुनव्वर डबल डेटिंग कर रहे हैं और उन्हें धोखा दे रहे हैं. आयशा के आरोपों के बाद मुनव्वर इमोशनल हो गए थे और उन्होंने आयशा से माफी भी मांगी थी.


ये भी पढ़ें- Anupamaa New Pakhi: अनुपमा में मुस्कान बामने को रिप्लेस करेगी ये एक्ट्रेस, पाखी के किरदार में आएंगी नजर