Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' में औरा ने खोया आपा, आयशा खान पर फेंक कर मारा कंबल, मचा बवाल
Bigg Boss 17: सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जहां के पॉप सिंगर औरा आयशा खान पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे रहैं. गुस्से में औरा आयशा के साथ फिजिकल हो जाते हैं.

Bigg Boss 17: इन दिनों बिग बॉस 17 के घर में काफी कुछ देखने को मिल रहा है. बीते दिनों घर से एक नहीं तीन कंटेस्टेंट रिंकू धवन, नील भट्ट और अनुराग का बिग बॉस घर से बेघर हुए. वहीं मिड-वीक एविक्शन की वजह को लेकर अब घर पर एक नई जंग छिड़ गई है.
बिग बॉस 17 में औरा ने खोया आपा
सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जहां के पॉप सिंगर औरा आयशा खान पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे रहैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आयशा बेड पर लेटकर अभिषेक से बातें कर रही हैं. इस दौरान औरा उनके पास आकर उनका कम्बल उतारते हैं और फिर उनके मुंह पर फेक कर वहां से चले जाते हैं.
#Aoora dislikes #AyeshaKhan probs due to her constantly kissing him without consent which NOONE is bringing up, imagine a man did that. But he didn’t get physical y’all calm down he just threw the blanket which ofc shouldn’t have so yea both sides to blame.pic.twitter.com/O9WpCYopBe
— sara (@saratae123) January 1, 2024
आयशा खान पर फेंक कर मारा कम्बल
यह देख आयशा हैरान रह जाती हैं. वह गुस्से में उनके पीछे पीछे जाती हैं और सभी घर वालों से कहती हैं कि ये मेरे मुंह पर कंबल मार कर गया है. क्या हो गया है इसको? कौई भी कारण हो, मैं यहां ये सब लेने के लिए नहीं आई हूं.'
और ने बताई वजह
फिर बाद में जब मन्नारा और से इस बारे में बात करते हुए उनसे पूछती हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो वह कहते हैं कि 'मुझे अच्छा नहीं लग रहा था कोई मेरे बारे में गंदी बात कर रहा है.' हांलाकि, बाद में आयशा औरा से इसके बारे में बात करके मामला शांत कर देती हैं.
बता दें कि ये पूरा झगड़ा अभिषेक से शुरू हुआ था. अभिषेक औरा को ड्यूटी करने से मना कर देते हैं क्योंकि मिड-वीक एनिक्शन में औरा ने अभिषेक का नाम लिया था. ऐसे में अभिषेक भड़क जाते हैं और ड्यूटी करने से इनकार कर देते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
