Bigg Boss 17: एक साथ दो लड़कियों को डेट कर रहे हैं मुनव्वर फारुकी? आयशा सिंह ने स्टैंडअप कॉमेडिन पर लगाया गंभीर आरोप
BB 17: मुनव्वर फारुकी इस समय बिग बॉस में छाए हुए हैं. हर तरफ उनके लिए उनके फैंस सपोर्ट दिखा रहे हैं. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उन पर सीरियल आरोप लगाया है, जिसका वीडियो भी समाने आया है.
![Bigg Boss 17: एक साथ दो लड़कियों को डेट कर रहे हैं मुनव्वर फारुकी? आयशा सिंह ने स्टैंडअप कॉमेडिन पर लगाया गंभीर आरोप Bigg Boss 17 Ayesha Khan makes serious allegations against Munawar Faruqui said he dated two girl at same time nazila sitaishi Bigg Boss 17: एक साथ दो लड़कियों को डेट कर रहे हैं मुनव्वर फारुकी? आयशा सिंह ने स्टैंडअप कॉमेडिन पर लगाया गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/3d464c93d25c9b1fdd8bcc907571c72f1702176407310646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी इन दिनों बिग बॉस में अपना दम दिखा रहे हैं. शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. बाहर उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. घर में भी हर कोई उनके साथ बॉन्ड बनाने की कोशिश कर रहा है. मुनव्वर नाजिला सिताशी संग ओपन रिलेशनशिप में हैं. लेकिन इस बीच एक लड़की ने खुलासा किया है कि मुनव्वर उन्हें भी डेट कर रहे हैं.
आयशा सिंह ने मुनव्वर फारुकी पर लगया डबल डेटिंग का आरोप
ये लड़की कोई और नहीं बल्कि इन्फ्लुएंसर आयशा खान हैं. आयशा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बात करते हुए बताया कि- बिग बॉस में इस वक्त एक कंटेस्टेंट्स हैं जिन्होंने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो के लिए मुझे मैसेज किया था. मैं उसे जानती थी इसलिए मैंने म्यूजिक वीडियो के लिए हां कर किया था. वीडियो को हो नहीं पाई लेकिन उसने मुझसे कहा कि वो मुझसे प्यार करने लगा है. धीरे-धीरे मैं भी उसे पसंद करने लगी. इसके बाद हम दोनों रिलेशनशिप में आ गए. मैं जानती थी कि वो रिलेशनशिप में हैं लेकिन उसने मुझे कहा कि उसका ब्रेकअप हो गया है.
आयशा ने आगे बताया कि जब वो बिग बॉस में जा रहा था तो मैंने सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड के साथ उसकी फोटो देखी और तब मुझे रिलाइज हुआ कि वो मेरे साथ होते हुए एक और लड़की को डेट कर रहा है. आयशा ने आगे बताया कि उन्होंने उनकी गर्लफ्रेंड से बात भी की और उसने कहा कि बिग बॉस के आने के बाद वो उससे शादी करेगा.
#AyeshaKhan levels serious allegations against #MunawarFaruqui
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 9, 2023
Is this the REASON?? THAT Nazila is not sopporting or posting anything for #MunawarFaruqui
INTERVIEW LINK👇https://t.co/tBvfy454Uc pic.twitter.com/8Wd8MA6uFY
इसी वजह से नाजिला नहीं कर रहीं मुनव्वर को सपोर्ट?
आयशा सिंह ने तो मुनव्वर का नाम नहीं लिया है लेकिन द खबरी ने इस वीडियो को उनके नाम से पोस्ट किया है. साथ ही यूजर्स का भी मानना है कि शायद ये कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी हैं. यही वजह है कि उनकी गर्लफ्रेंड नाजिला बाहर उन्हें सपोर्ट करती नहीं दिख रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)