Bigg Boss 17 Contestant Sonia Bansal: बिग बॉस 17 में नजर आ रहें कंटेस्टेंट्स में एक नाम सोनिया बंसल का भी हैं, जो देखने में बला की खूबसूरत हैं. सोनिया बंसल एक इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और मॉडल हैं.


बिग बॉस सीजन 17 का इस शनिवार पहला वीकेंड का वार था और सभी घर वाले इसके लिए बेहतरीन स्टाइलिश आउटफिट में तैयार हुए. जबकि, कुछ ने नवरात्रि स्पेशल के लिए पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक रखा.


बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट सोनिया बंसल ने वीकेंड का वार में पहना लाखों का लहंगा


इनमें से एक स्टाइलिश लुक था सोनिया बंसल का. सोनिया बंसल खूबसूरत क्रीम लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और बहुत से लोग नहीं जानते कि इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये है. यह आउटफिट पूरी तरह से नवरात्रि थीम के साथ मैच कर रहा था. सोनिया बंसल ने 2.5 लाख रुपये के खूबसूरत लहंगे में दर्शकों को चौंका दिया. उनके आउटफिट के बारे में बात करते हुए डिजाइनर ने कहा, 'यह इंडो-वेस्टर्न लहंगा पूरी तरह से उनकी पर्सनैलिटी पर सूट कर रहा है'.


 


इस आउटफिट को उनके लुक के अनुसार डिजाइन और स्टाइल किया गया है और वह इस लुक में पूरी तरह से गॉर्जियस दिख रही हैं. उन्होंने आगे कहा, 'क्योंकि हम सोनिया के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं, इसलिए हम उनकी पसंद जानते हैं और उनके ड्रेसिंग सेंस को देखते हुए और नए ट्रेंड को देखते हुए हमने इस आउटफिट को फाइनल किया". 


वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान ने ज्यादातर कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई. शो में इन पांच दिनों में कुछ ऐसी चीजें हुईं जिन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा. घर के अंदर देखा गया कि मन्नारा चोपड़ा को सोनिया और ईशा ने निशाना बनाया. वहीं खानजादी ने अभिषेक, नील भट्ट और विक्की पर कई आरोप लगाए.


 


यह भी पढ़ें: महाष्टमी पर Shilpa Shetty ने किया कन्या पूजन, Raj Kundra ने बेटी समीशा के पैर धोकर लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो