Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के नाम एकता कपूर की स्पेशल पोस्ट, इस कारण से कहा सॉरी
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन काफी चर्चा में बने हुए हैं. कई टीवी एक्टर्स अंकिता के सपोर्ट में खड़े हैं. अब प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी अंकिता के लिए खास पोस्ट लिखी है.
Bigg Boss 17: पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. वो रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नजर आ रही हैं. अंकिता इस शो में पति विक्की जैन के साथ हैं. शो में दोनों काफी फोकस के साथ गेम खेल रहे हैं. कई एक्टर्स अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में हैं. अब प्रोड्यूसर एकता कपूर अंकिता के सपोर्ट में आ गई हैं. उन्होंने अंकिता के लिए खास पोस्ट लिखा है.
अंकिता के नाम एकता की पोस्ट
एकता कपूर ने पोस्ट कर लिखा- मैंने जिनके साथ काम किया है, उनमें से मोस्ट प्रोफेशनल एक्टर और बेस्ट लीड में से एक. उम्मीद है कि आप जीतेंगी. लेट विशेज के लिए सॉरी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन.
बता दें कि अंकिता ने एकता कपूर को मोस्ट पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता में लीड रोल प्ले किया था. इस शो में वो अर्चना के रोल में थीं. शो में अंकिता एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट रोल में थीं. ये शो 2009 में शुरू हुआ था और 2014 तक चला था. शो को घर-घर में प्यार मिला था. इस शो ने अंकिता के करियर को उड़ान दी थी.
इसके बाद अंकिता को 2021 में पवित्र रिश्ता के ओटीटी वर्जन में भी देखा गया था. वो इस सीरीज में वो एक्टर शहीर शेख के अपोजिट रोल में थीं. अंकिता और एकता स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं.
अंकिता की अब तक की बिग बॉस की जर्नी की बात करें तो वो काफी चर्चा में बनी हुई हैं. अंकिता की स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी देखने को मिल रही है. हालांकि, कई मौके ऐसे भी आए जब अकिंता इमोशनली वीक पड़ी. उनकी पति विक्की संग लड़ाई भी हुई. अंकिता की विक्की से शिकायत की थी कि वो उन्हें समय नहीं दे रहे हैं. अंकिता को घर में अकेला फील हो रहा था.
ये भी पढ़ें- क्या टॉक्सिक पति हैं रणबीर कपूर? लिपस्टिक कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्टर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब