Bigg Boss 17 Episode Day 1:बिग बॉस के 17वें सीजन की ग्रैंड प्रीमियर के साथ शुरुआत हो चुकी है. बिग बॉस के इस सीजन में अलग-अलग फील्ड से 17 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. खास बात ये है कि इस बार बिग बॉस का 17वां सीजन दिल , दिमाग और दम की थीम पर बेस्ड है और इसी के आधार पर बिग बॉस हाउस को भी 3 हिस्सों  में बांटा गया है मोहल्ला 1, मोहल्ला 2 और मोहल्ला 3. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में इन तीन हिस्सों में जाने को लेकर घरवालों के बीच काफी गहमा-गहमी देखी जाती है.


घर में आते ही ईशा और अभिषेक में हुई लड़ाई
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत अभिषेक और ईशा मालवीय की घर में एंट्री से होती है. सभी कंटेस्टेंट खुशी के साथ उनके मिलते हैं. वहीं मन्नारा चोपड़ा एक बार फिर अपनी ड्यूटी करते हुए दोनों को बताती हैं कि उन्हें चुनना है कि वे कहां रहेंगे.  इस पर ईशा कहती हैं कि वे अभिषेक जैसी जगह नहीं चुनेंगी. वहीं अभिषेक कहते हैं कि वे दिमाग मोहल्ला चुनेंगें क्योंकि वे ईशा को अनकंफर्टेबल नहीं करना चाहते. हालांकि इस दौरान ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच झगड़ा हो जाता है. दोनों एक दूसरे पर काफी चिल्लाते हैं. इस दौरान तमाम कंटेस्टेंट दोनों की लड़ाई का खूब मजाक उड़ाते हैं. इसके बाद ईशा और अभिषेक नॉर्मली बात करते भी नजर आते हैं.


बिग बॉस ने खुलेआम खुद को बताया बायस्ड
इसके बाद बिग बॉस की आवाज आती है और वे अंकिता से पूछते हैं कि घर कैसा लगा. इस पर अंकिता कहती हैं बहुत अच्छा. बिग बॉस अंकिता को फिर माइक पहनने के लिए कहते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि आपने ऐसा घर नहीं देखा होगा, ऐसा खेल नहीं देखा होगा और ऐसा बिग बॉस भी नहीं देखा होगा. इसके बाद सभी घरवाले ताली बजाते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि मेरे सामने टीवी के तमाम सितारे मौजूद हैं. बिग बॉस कहते हैं कि आने वाले दिनों में आप मुझ पर इल्जाम लगाने वाले हैं कि अंकिता तो इनकी फेवरेट ही होगी. बिग बॉस ने कहा मैं खुदगर्ज हूं. मैं बायस्ड हूं. बिग बॉस ने कहा कि वह उन लोगों के लिए बायस्ड होंगे जो शो में अच्छा परफॉर्म करेंगे और वे कंटेस्टेंट उनके लिए ना के बराबर होंगे जो शो में योगदान नहीं देंगे. 


बिग बॉस 17 का नया एंथम हुआ रिवील 
बिग बॉस के नए मॉर्निंग एंथम को सुनने के बाद घरवाले काफी एक्साइटेड नजर आए. गाने पर सभी घर वालों ने मिलकर डांस किया. बिग बॉस ने घर के सदस्यों को निर्देश दिया कि उन्हें हर सुबह एक कतार बनानी होगी और नया गाना गाना होगा.






ब्रेन रूम वाले कंटेस्टेंट ने ड्यूटीज की अलॉट
इसके बाद बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट के बीच किचन ड्यूटी को लेकर बहस हो जाती है. इसके बाद बिग बॉस सना रईस खान को कंफेशन रूम में बुलाते हैं. बिग बॉस सना को इंस्ट्रक्ट करते हैं कि ब्रेन रूम में रहने वाले घरवाले ड्यूटीज अलॉट करेंगे. इस दौरान सनी और अभिषेक एक दूसरे से बहस करने लगते हैं. वहीं इसके बाद जिग्ना, सना, अरुण और नावेद ड्यूटी डिसाइड करते हैं.


अभिषेक-सोनिया में हुई गाली-गलौज
बिग बॉस घर के सदस्यों को दो मिनट के भीतर अपने कमरे और बिस्तर बदलने की चॉइस देते हैं. इसके बाद सभी घरवाले अपने पसंदीदा कमरे की ओर दौड़ पड़ते हैं. इस दौरान बिस्तर और कमरा बदलते समय सोनिया और अभिषेक के बीच तीखी झड़प हो जाती है. दोनों ने एक-दूसरे को जमकर गालियां दीं. अभिषेक का झगड़ालू स्वभाव घर वालों को पसंद नहीं आया.


बिग बॉस ने लगाई विक्की को डांट
इसके बाद बिग बॉस विक्की को डांट भी लगाते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि आपको अगर दिमाग चलाने और दिखाने का इतना ही शौक है तो आप अंकिता के पीछे-पीछे मकान नंबर एक में क्यों गए. बिग बॉस कहते हैं कि शायद आपको नेशनल टीवी पर ये दिखाना था कि मैं तो अपनी पत्नी को बहुत प्यार करता हूं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि अब आते हैं विक्की के मोहरे पर बिग बॉस अभिषेक को कहते हैं कि ऐसा लग रहा है कि मदारी के इशारों पर नाचने वाला एक बंदर आ गया है.


इसके बाद बिग  बॉस कहते हैं दिमाग के घर की बात करते हैं आप सबको थोड़ा दिमाग लगाने की जरूरत है या आप सभी ने भी विक्की भैय्या को ही एक्टर प्रोडयूसर राइटर मान लिया है. मैं भी विक्की को ही अपाइंट सारे घर का अपडेट ले लेता हूं. बिग बॉस आगे कहते हैं कि,  हां विक्की भैय्या अगर आपने पूरा दिन इस बात में नहीं लगाया होता कि अभिषेक को कैसे मकान नंबर एक में लाना है और आप एक चीज ये कह देते कि मन्नारा मैं आपको इस घर में नहीं चाहता हूं. इस दौरान पति को बिग बॉस से डांट पड़ते देख अंकिता का मुंह लटक जाता है.


 






बिग बॉस ने कहा मैं रटा-रटाया बोरिंग शो नहीं होने दूंगा
बिग बॉस कहते कि अगर आप सीधे उनके मुंह पर ये कहते तो बात होती कुछ  बाद बिग बॉस कहते हैं कि ये बचकाना खेल पूरा हो गया हो तो मैंने आपको ये सलाह दी थी कि ये घिसा-पिटा रटा-रटाया बिग बॉस भूल जाएंगे तो अच्छा रहेगा और मैं ये घिसा-पिटा बोरिंग शो नहीं होनें दूंगा.. इसी के साथ बिग बॉस 17 का पहला एपिसोड खत्म हो जाता है. 


ये भी पढ़ें: Sam Bahadur में इंदिरा गांधी बनेंगी Fatima Sana Shaikh! कगंना की Emergency से कंपेयर हुआ लुक तो बोलीं- 'इसमें कुछ गलत नहीं है...'