Bigg Boss 17 Episode 18 Written Live Updates: बिग बॉस 17 में इन दोनों हर एक कंटेस्टेंट का गेम सामने आ रहा है, जो सेलेब्स शुरुआत में दोस्त नजर आ रहे थे अब उन्ही लोगों के बीच में तीखी बहस देखने को मिल रही है. बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट को कैद हुए आज 18 दिन हो गए हैं. इसी के साथ हर कोई अपने खेल को आगे बढा रहा है.  


अंकिता और विक्की में हुई बहस


किचन एरिया में विक्की अंकिता को बोलते है कि अपने बर्तन साफ कर दिया करो, इतना बोलते ही अंकिता अपने पति पर चिल्लाने लगती है, इसके बाद विक्की कहते है तू चूप हो जा, मेरे ऊपर तेज आवाज करके मत बोल. 




नील से ऐश्वर्या हुई नाराज


बिग बॉस ने नील को बताया कि सना के भेदभाव फैसले के कारण कार्य वापस नहीं लिया गया था, ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि विक्की, अंकिता और अभिषेक ने नियमों को सुने बिना ही प्लान करना शुरू कर दिया था. नील ने जैसे ही ऐश्वर्या को ये बात बताई एक्टर की पत्नी नाराज हो जाती है और कहती है कि तू कुछ बोलता क्यों नही इन लोगों को, इसके बाद गुस्से में ऐश्वर्या अंदर चली जाती हैं. 


समर्थ और मनस्वी की एक-दूसरे से हुई हाथापाई


किचन में गाढी दाल को पतली करने के लिए मनस्वी एक गिलास पानी डाल देती है, ये करता देख समर्थ मनस्वी को कहते हैं कि ये आपने क्या किया आपको अकेली को नहीं खानी है ये दाल हम सभी को ऐसे ही पसंद थी, इतना बोलने के बाद मनस्वी गाली देते हुए कहती है तेरा बना हुआ पोहा भी खराब गया है, इसके बाद मनस्वी और समर्थ एक-दूसरे से हाथापाई पर उतर आते हैं. 


मन्नारा का रो-रो कर बुरा हाल


मन्नारा कहती हैं कि बिग बॉस मुझे कंफेशन रूम में आना है और मुझे ये शो एग्जिट करना है. मन्नारा बहुत इमोशनल नजर आती हैं. 


 


अंकिता और ऐश्वर्या ने एक-दूसरे को बताया फट्टू


इस चैलेंज में नील भट्ट ने टास्क जीता, उन्होंने विक्की जैन का नाम लिया, जिसे सुनकर अंकिता कहती हैं डरपोक की तरह क्यूं बोल रहे हो. इतना सुनते ही ऐश्वर्या चिल्लाती हुई नजर आती हैं कि हिम्मत है तो आप भी सामने आकर बोलो ना कि नील भट्ट् से नफरती करती हो, इतना सुनने के बाद अंकिता बोलती है कि मैं तुम्हारी तरह फट्टू नही हूं, ऐश्वर्या कहती हैं मैं नही तुम फट्टू हो. 


 


यह भी पढ़ें: Aarya 3 रिलीज होने से पहले सुष्मिता सेन ने किया खुलासा, क्यों लिया था एक्टिंग से ब्रेक...'बोलीं- 'मैं खुश नहीं थी'