Bigg Boss 17 Episode 23 Written Live Updates: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर फिर रोने लगीं अंकिता लोखंडे, नॉमिनेशन के चक्कर में दोनों कपल्स के बीच हुआ घमासान
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में दर्शकों को बहुत सारा ड्रामा और एंटरटेन देखने को मिल रहा है. आज राशन के चक्कर में घरवालों के बीच काफी घमासान हुआ.
![Bigg Boss 17 Episode 23 Written Live Updates: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर फिर रोने लगीं अंकिता लोखंडे, नॉमिनेशन के चक्कर में दोनों कपल्स के बीच हुआ घमासान Bigg Boss 17 Episode 23 Written Live Updates Ankita Lokhande emotional remembering Sushant Singh Rajput Bigg Boss 17 Episode 23 Written Live Updates: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर फिर रोने लगीं अंकिता लोखंडे, नॉमिनेशन के चक्कर में दोनों कपल्स के बीच हुआ घमासान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/07/9ab7a031a98b7ac1e5c423317246f1a71699374785487618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Episode 23 Written Live Updates: बिग बॉस 17 के 23वें एपिसोड की शुरुआत किचन में मुनव्वर और अरुण की लड़ाई से हुई. मुनव्वर के पराठे चोरी हो जाते है जिसके बाद वह गुस्से में जाते है और बोलते है कि जिस पिल्ले ने पराठे चुराए उसको मैं छोडूंगा नहीं. दोनों ही कंटेस्टेंट के बीच काफी तीखी बहस हुई.
मुनव्वर और अरुण के बीच हुई तू-तू मैं-मैं
दोनों ही कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई काफी लंबी चली. मुनव्वर गुस्से में कहते है कि तू जा क्रीम लगाकर सो जा, इसके बाद अरुण कहते है कि क्रीम मैं तूझे लगा दूंगा. इसके बाद अंकिता मुनव्वर को समझाती है कि ऐसा मत बोल.
नॉमिनेशन को लेकर घरवालों के बीच हुआ घमासान
नील भट्ट ने विक्की और अंकिता लोखंडे को नॉमिनेट किया. इसके बाद अभिषेक कुमार ने ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता को नॉमिनेट किया. मन्नारा चोपड़ा भी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं लेकिन शो में उन्हें काफी पसंद किया गया है. उनके मासूम और ड्रामेबाज अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वह कभी-कभी बचकानी हरकतें करती हैं लेकिन शो में वह नजर आती हैं.
मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच हुई लड़ाई
वहीं मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच काफी लड़ाई हुई. दरअसल खानजादी के साथ लड़ाई के बाद मुनव्वर द्वारा मन्नारा का स्टैंड ना लेने से एक्ट्रेस काफी परेशान हुईं. इसके बाद वह मुन्नवर पर खानजादी को उनके खिलाफ पोक करने का आरोप भी लगाती हैं.
वह कहती हैं, ''खानजादी से मेरी लड़ाई हो गई और गेस? जिस शख्स ने छुपकर उसे पोक करने की कोशिश की वो मेरा अपना दोस्त मुनव्वर था. मुझे उनसे यह बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. इससे मैं बहुत परेशान हो गई हूं.
सुशांत सिंह राजपूत को याद कर फिर रोने लगीं अंकिता लोखंडे
एक बार फिर अंकिता लोखंडे अभिषेक कुमार से बात करते हुए दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हो गईं. एक बातचीत में अभिषेक बोलते है कि आपसे मैं कभी उनके बारे में बात नहीं करना चाहता था, इसपर रोते हुए अंकिता कहती हैं कि वो बहुत मेहनती था, अपना हर एक काम बहुत शिद्दत के साथ करता था. उसके बारे में बात करना मुझे हमेशा बहुत अच्छा लगता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)