Bigg Boss 17 Episode Day 3: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 17 शानदार तरीके से चल रहा है. इस शो में आए सभी कंटेस्टेंट एक से बढकर एक स्मार्ट तरीके से गेम खेलने की शुरुआत कर चुके हैं.
शो शुरू होते ही हुई लड़ाई
शो में किसी का मजाकिया अंदाज तो कोई लड़ाकू इमेज बनाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि अभी भी दर्शकों को इंतजार है कि इन सेलेब्स की असलियत सामने आए. बिग बॉस 17 का घर तीन मकान में बंटा है, दिल, दिमाग और दम. इसी के साथ 17 कंटेस्टेंट इन तीन मकानों में रह रहे हैं. इस शो के शुरू होते ही लड़ाईयां भी शुरू हो गई है.
मन्नारा चोपड़ा का हुआ रो-रोकर बुरा हाल
बिग बॉस सीजन 17 के लेटेस्ट एपिसोड यानी तीसरे दिन देखने को मिला कि मन्नारा चोपड़ा को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. साथ ही सनी आर्य उर्फ तहलका भाई उनको चुप करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के घर में तीसरे ही दिन नया लव एंगल देखने को मिला.
इन दो कंटेस्टेंट के बीच शुरु हुआ लव का नया एंगल!
सोनिया बंसल और मुनव्वर फारूकी एक-दूसरे की तरफ अट्रैक्ट होते हुए नजर आए. सभी घरवालों ने भी ये बात को नोटिस किया. वहीं सोनिया बंसल ने मुनव्वर की स्माइल को काफी क्यूट बताया तो मुनव्वर फारूकी इस बात को सुनकर काफी ब्लश करने लगे.
अगले साल बेबी प्लान करेंगी अंकिता लोखंडे!
अंकिता ने कहा कि वह अपने पति विक्की जैन की वजह से ही इस साल 'बिग बॉस' करने के लिए तैयार हुईं. उन्होंने कहा, 'उन्होंने हमेशा शो देखा है और वह इसका हिस्सा बनना चाहते थे'. इसके अलावा अंकिता ने यह भी बताया कि उन्होंने इस साल शो का हिस्सा बनने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वे अगले साल बच्चे की प्लानिंग कर सकते हैं.
एक्ट्रेस ने विक्की के बारे में बात की और परिवार शुरू करने के बारे में भी शेयर किया. बिग बॉस के घर में इस मशहूर जोड़ी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही के एक प्रोमो में, अंकिता को भावुक होते हुए देखा जा सकता है और वह विक्की से बात कर रही है कि वह बिग बॉस 17 के घर में कितना अकेला महसूस कर रही है.
यह भी पढ़ें: Shoaib Ibrahim के झलक दिखला जा 11 में जाने पर बेहद एक्साइटेड दिखीं Dipika Kakar, एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट