Bigg Boss 17 Episode 34 Written Live Updates: 'वीकेंड का वार' में पहुंचे एमसी स्टैन, फिल्म Farrey की पूरी स्टार कास्ट ने शो में मचाया धमाल
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने खूब धमाल मचाया. साथ ही शो में फिल्म फर्रे की पूरी स्टार कास्ट ने भी सभी घरवालों के साथ खूब मस्ती की.
![Bigg Boss 17 Episode 34 Written Live Updates: 'वीकेंड का वार' में पहुंचे एमसी स्टैन, फिल्म Farrey की पूरी स्टार कास्ट ने शो में मचाया धमाल Bigg Boss 17 Episode 34 Written Live Updates MC Stan in Weekend Ka Vaar film Farrey in the show Bigg Boss 17 Episode 34 Written Live Updates: 'वीकेंड का वार' में पहुंचे एमसी स्टैन, फिल्म Farrey की पूरी स्टार कास्ट ने शो में मचाया धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/18/7f9e98d05aef6c7086ade42e3f415fe11700323736932618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Episode 34 Written Live Updates: इस वक्त पूरे देश में वर्ल्डकप 2023 का बेसब्री से इंताजर हो रहा है. टीम इंडिया ने सेमी फिनाले जीत फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
'वीकेंड का वार' में पहुंचे एमसी स्टैन
इसी जीत का जश्न कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के वीकेंड के वार में भी देखने को मिला. सलमान खान ने टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए बिग बॉस हाउस में सभी घरवालों के साथ मैच खेला.
फिल्म 'फर्रे' की पूरी स्टार कास्ट ने शो में मचाया धमाल
सलमान खान कहते हैं कि इस समय क्रिकेट का फीवर पूरे देश में बहुत हाई चल रहा है तो हमने भी सोचा कि ये घर पीछे क्यों रह जाए. ये सुनते ही सभी घरवालें बेहद एक्साइटिड हो जाते हैं. इसके बाद सलमान घर के अंदर क्रिकेट खेलते हैं और बाकी घरवालें उन्हें चीयर कर रहे हैं. मुनव्वर फारुखी और समर्थ जुरेल भी चौके-छक्के मारे. आखिर में सभी घरवालें टीम इंडिया के लिए चीयर करते हैं.
वहीं वीकेंड का वार में बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन आए. एमसी ने शो के सभी कंटेस्टेंट से बात करते हैं साथ ही मुनव्वर फारूकी को खुलकर सपोर्ट भी करते हैं. इस दौरान फिल्म फर्रे की पूरी स्टारकास्ट ने आकर स्टेज पर खूब धमाल मचाया.
सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाते हुए कहा कि 'मैं आप लोगों को मूर्ख नहीं कहूंगा, मैं आप सभी को अनुभवहीन कहूंगा क्योंकि मेरा हर चीज में एक्सपीरियंस आप लोगों से कहीं ज्यादा है. जब मैं आप लोगों से कुछ कहता हूं तो आप लोगों को लगता है कि मैं ज्ञान दे रहा हूं. उन्होंने ये भी कहा कि अगली बार वह शो में होने वाली किसी भी चीज पर अपनी राय नहीं देंगे और अगर कोई अपनी कब्र खोद रहा है तो उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है'.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)