Bigg Boss 17 Episode 37 Written Live Updates: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में मिड वीक एविक्शन में नावीद को शो से निकाला गया है. बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में खानजादी और अभिषेक के बीच तीखी लड़ाई देखने को मिली. खानजादी ने अभिषेक पर चिल्लाते हुए कहा कि तू घटिया इंसान है. 


विक्की जैन और अभिषेक के बीच हुई बहस


खानजादी से लड़ाई करते हुए अभिषेक और विक्की जैन की भी बहस शुरू हो गई. विक्की ने मुझे बीच में मत लाओ, तभी अभिषेक काफी गुस्से में आगबबूला हो जाते है. 


अभिषेक का रो-रोकर हुआ बुरा हाल


विक्की और अभिषेक आपस में बात करते हुए बोलते है कि मैं हमेशा तेरे पास आया हूं, लेकिन मेरे पास तू कभी नहीं आया है. विक्की बोलते हैं कि अभिषेक तूझे रिश्तों को संभालना नहीं आता है. 


बिग बॉस के घर में हुआ नॉमिनेशन टास्क


अरुण ने किया जिग्ना वोरा को नॉमिनेट करते हुए कहा कि इनका कोई मुद्दा नहीं होता है. घर में खोई हुईं सी रहती हैं. वहीं नील भट्ट ने समर्थ को नॉमिनेशन में सुरक्षित किया. इसके बाद विक्की जैन के सामने मुनव्वर फारूकी का नाम आया, इसके बाद विक्की ने उन्हें सेफ कर दिया. अगला नंबर खानजादी के सामने ऐश्वर्या का नाम आया, उन्होंने भी सेफ का ऑप्शन ही चुना. 


अभिषेक ने नॉमिनेशन में ईशा को किया सेफ


इसके बाद मनारा चोपड़ा के सामने अरुण का नाम आया. जिसमें उनको सुरक्षित कर दिया गया. फिर तहलका भाई के सामने खानजादी का नाम आया. तहलका ने भी खानजादी को सेफ कर दिया. आगे अभिषेक के सामने ईशा का नाम आया, उन्होंने भी ईशा को सुरक्षित किया. ऐश्वर्या शर्मा ने तहलका को नॉमिनेट किया. 


रिंकू धवन ने अंकिता को किया नॉमिनेट


आगे अंकिता लोखंडे ने मनारा चोपड़ा के साथ दोस्ती की शुरुआत करते हुए उन्हें सेफ कर दिया. आगे सना ने नील भट्ट को भी सुरक्षित कर दिया. रिंकू के सामने अंकिता का नाम आया, उन्होंने एक्ट्रेस को नॉमिनेट कर दिया. मुनव्वर ने अभिषेक को गेम में सुरक्षित कर दिया. ईशा ने विक्की को सेफ किया. 


 


जिग्ना के सामने सना का नाम आया. उन्होंने सना को नॉमिनेट करते हुए कहा कि गेम में खोई हुईं है और हमेशा नॉमिनेशन के बाद ही इसकी लड़ाई चालू होती हैं. इसके बाद समर्थ ने रिंकू को सेफ किया.  इसी के साथ नॉमिनेशन टास्क में 5 सदस्यों में जिग्ना, सनी, सना, अनुराग और अंकिता लोखंडे इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं. 


 


यह भी पढ़ें: ये Shah Rukh Khan है या उनका हमशक्ल! वीडियो देख चकरा जाएगा आपका भी दिमाग