Bigg Boss 17 Episode 38 Written Live Update: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस 17 दिलचस्प मोड़ ले चुका है. दर्शकों को हर एक एपिसोड काफी मनोरंजक लग रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. घर की गंदगी को लेकर बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट की फटकार लगाई. 


रिंकू धवन और खानजादी की हुई लड़ाई


खानजादी को रिंकू धवन कहती हैं कि तुम्हारा काम सिर्फ अटेंशन पाना है, इसके अलावा शो में तुम कुछ नहीं करने आई हो. इसके बाद खानजादी कहती हैं कि मैं जो भी करने आई हूं मुझे अच्छे से पता है. दोनों की तीखी बहस होती है, जिसके बाद रिंकू बोलती है तुमसे बात करना ही बेकार है. 


जिग्ना वोरा फूट-फूटकर रोईं


ऐश्वर्या और नील भट्ट के सामने जिग्ना वोरा रोने लगती हैं और बोलती है कि तुमको लगता रसोई में इतनी देर तक खड़े रहकर काम करना आसान है, मैंने इतना काम किया हैं इसीलिए मैं आज यहां खड़ी हूं, इसके बाद वहां मौजूद घरवाले जिग्ना को चुप कराते है. 


घर की साफ-सफाई को लेकर बिग बॉस ने लगाई सबको फटकार


कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर को साफ नहीं रख रहे हैं. पूरा घर अस्त-व्यस्त कर दिया है. किचन से लेकर बेडरूम तक सभी कुछ गंदा पड़ा हुआ है. ये सब देखकर बिग बॉस नाराज हो गए हैं और उन्होंने घरवालों को सजा देते हुए उनका सामान अपने पास रख लिया है. 


 


बिग बॉस बोलते हैं ये मोहल्ला क्या था और आपने इसे क्या बना दिया है और अब इसे नुकसान भरपाई समझ लीजिए. दूसरी तरफ बाहर से कुछ लोग एक बड़ा से बॉक्स लेकर आते हैं, जिसमें वो घरवालों का सामान रखते हैं. ये देखकर सभी घरवालें अपना सामान बचाने की कोशिश में लगे नजर आते हैं. घरवालें बिग बॉस को सॉरी भी बोलते हैं.


 


यह भी पढ़ें: जाह्नवी-सारा से लेकर तमाम सेलेब्स के गले लगने वाले ओरी अब बिग बॉस 17 में लेंगे एंट्री? सामने आया बड़ा अपडेट