Bigg Boss 17 Episode 39 Written Live Updates: बिग बॉस 17 में घरवालों के बीच खूब तीखी बहस देखने को मिल रही है. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को राशन टास्क दिया. जिसे पूरा करने मे हर किसी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी. 


राशन टास्क में मनारा चोपड़ा की लगी क्लास


राशन टास्क दम और दिल वाले घर के सदस्यों के बीच में होता है और बचा हुआ खाना दिमाग वाले मकान को दिया जा सकता है. समर्थ जुरेल, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा इस कार्य को शानदार ढंग से करते हैं.


हालांकि, दिल के मकान की मनारा चोपड़ा अपने दोस्तों के लिए अधिक परेशान लग रही थीं और इसलिए उन्होंने अपने रूममेट समर्थ से दूसरों के लिए कुछ राशन छोड़ने के लिए कहा. ये बात बिग बॉस को पसंद नहीं आई और उन्होंने घर के सदस्यों को एक और सजा दे दी.


 विक्की जैन और सना के बीच हुई भयंकर लड़ाई


विक्की जैन के दिमाग रूम में शिफ्ट होने के बाद से अरुण, तहलका भाई और अनुराग का उनके साथ बॉन्ड हो गया है. हालांकि, सना रईस खान अकेली हैं, जो उनसे सबसे अलग चल रही हैं. 


सना रईस खान अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को साथ में सोने नहीं देती हैं. इसी वजह से काफी झगड़ा होता है. सना को विक्की काफी समझाते हैं कि वो उन्हें साथ सोने दे लेकिन वो मना कर देती हैं और कहती हैं कि दूसरे बेड पर उन्हें नींद नहीं आ रही है, क्योंकि वहां पर लाइट बहुत होती है. अनुराग सना को अपना बेड ऑफर करते हैं, लेकिन वो किसी की नहीं सुनती हैं. 


सना और विक्की में काफी कहासुनी होती है. वहीं अंकिता सना से कहती है बस आज के लिए कर ले, मैं कल से नहीं आऊंगी. वहीं सना विक्की से कहती हैं- मैं डेली आपको अपना बेड दे रही हूं, आप बिल्कुल भी आभारी नहीं हैं. मैंने एक दिन सोने के लिए क्या कह दिया आप चिल्लाने लगे.


 


यह भी पढें: Rohitashv Gour: कॉमेडी करते-करते ऊब गए हैं 'मनमोहन तिवारी', बोले- 'मेकर्स अब मुझे सिर्फ इसी रोल के लिए कास्ट करते हैं...'