Bigg Boss 17 Episode 41 Written Live Updates: वीकेंड का वार में ओरी की बातों पर जमकर लोट-पोट हुए सलमान, विक्की और अंकिता की मॉम्स ने लगाई दोनों की क्लास
Bigg Boss 17: ओरी ने घर में जाकर सबसे पहले अंकिता लोखंड़े को हग किया. सभी घरवाले उन्हें देखकर एक्साइटेड हो गए. ओरी सभी घरवालों को अपना परिचय देते हुए बता रहे हैं कि- 'नमस्ते दर्शकों मेरा नाम ओरी है.'
![Bigg Boss 17 Episode 41 Written Live Updates: वीकेंड का वार में ओरी की बातों पर जमकर लोट-पोट हुए सलमान, विक्की और अंकिता की मॉम्स ने लगाई दोनों की क्लास Bigg Boss 17 Episode 41 Written Live Updates Weekend Ka Vaar Salman khan Vicky and Ankita moms got angry Bigg Boss 17 Episode 41 Written Live Updates: वीकेंड का वार में ओरी की बातों पर जमकर लोट-पोट हुए सलमान, विक्की और अंकिता की मॉम्स ने लगाई दोनों की क्लास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/0b4a19ce8abc627b8b7dcd530fe7debc1700927715376618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Episode 41 Written Live Updates: बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट ओरहान अवात्रामणि ने एंट्री ले ली हैं. इस दौरान स्टेज पर ओरी ने सलमान खान के साथ खूब मस्ती भी की.
वीकेंड का वार में ओरी की बातों पर जमकर लोट-पोट हुए सलमान
सलमान खान स्टेज पर अपने साथ ढेरों बैग लाए ओरी को चिढाते हुए कहते हैं, 'आप एक वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट हैं, आप इतनी सारी चीजों का क्या करेंगे?', सलमान ओरी से पूछते हैं, 'अभी एक चीज इंडिया को जाननी है कि ओरी करता क्या है? ये तो मेरे को भी जानना है', इसके जवाब में ओरी कहते हैं, 'भाई, पूरी दुनिया सिर्फ यही प्रश्न का पीछा क्यों कर रही है? मैं बहुत काम करता हूं, सुबह सूरज के साथ उठता है, चांद के साथ सोता है. मैं बहुत काम करता हूं'.
वीकेंड का वार में सलमान खान ओरी से पूछते हैं, 'क्या पार्टी अटेंड करने के लिए आपको पैसे मिलते हैं?', इस पर ओरी कहते हैं, 'मुझे पैसा नहीं मिलता है पार्टी में शामिल होने के लिए पर बहुत लोग मुझे फोन करते हैं. 5 मैनेजर हैं मेरे पास', ये सुनकर सलमान खान भी शॉक्ड हो जाते हैं और हंसने लगते हैं.
ओरी ने घर में सबसे पहले अंकिता को लगाया गले
ओरी ने घर में जाकर सबसे पहले अंकिता लोखंड़े को हग किया. सभी घरवाले उन्हें देखकर एक्साइटेड हो गए. ओरी सभी घरवालों को अपना परिचय देते हुए बता रहे हैं कि- 'नमस्ते दर्शकों मेरा नाम ओरी है.'
बिग बॉस में अंकिता और विक्की जैन की मां उनसे मुलाकात करने आई हैं. अपनी मम्मियो को देख अंकिता लोखंड़े और विक्की जैन काफी इमोशनल हो गए हैं. अंकिता अपनी मम्मी को देखकर इमोशनल हो जाती हैं और कहती सुनाई दे रही हैं. आई लव यू मां, आई मिस यू मां. इसके बाद विक्की भी अपनी मम्मी को देख रोने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आएगा बड़ा ट्विस्ट, अभिरा-अरमान की शादी में होगा कुछ ऐसा, सभी रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)