Bigg Boss 17 Episode 46 Written Live Updates: मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे के बीच खड़ा हुआ एक नया मुद्दा, घर में शुरू हुआ नया घमासान
Bigg Boss 17: बिग बॉस कई बार हिंसा और मार-पिटाई को लेकर सभी कंटेस्टेंट को वॉर्निंग दे चुके हैं. एक बार फिर घर में अभिषेक, अरुण और तहलका की भयंकर लड़ाई हुई.
![Bigg Boss 17 Episode 46 Written Live Updates: मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे के बीच खड़ा हुआ एक नया मुद्दा, घर में शुरू हुआ नया घमासान Bigg Boss 17 Episode 46 Written Live Updates Munawar Faruqui and Ankita Lokhande fight started in salman khan show Bigg Boss 17 Episode 46 Written Live Updates: मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे के बीच खड़ा हुआ एक नया मुद्दा, घर में शुरू हुआ नया घमासान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/39ab2ce8f6e77c763078be0225773bfe1701361857576618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Episode 46 Written Live Updates: बिग बॉस 17 में इन दिनों घरवालों के बीच खूब लड़ाई देखने को मिल रही है. बिग बॉस खुद भी कई बार हिंसा और मार-पिटाई को लेकर सभी कंटेस्टेंट को वॉर्निंग दे चुके हैं. एक बार फिर घर में अभिषेक, अरुण और तहलका की भयंकर लड़ाई हुई.
घर में शुरू हुआ नया घमासान
लड़ाई की शुरुआत ईशा से और अरुण से हुई. दोनों की लड़ाई में बीच में अभिषेक कूद पडते हैं इसी के साथ तहलका भी बीच में आ जाते हैं. ईशा को छोड़कर फिर इन तीनों के बीच में धक्कामुक्की शुरू हो जाती है.
तहलका ने पकड़ी अभिषेक की टीशर्ट
अरुण माशेट्टी अलार्म बजने के बाद भी सोते रहने पर ईशा मालवीय को फटकार लगाते हैं. अरुण ईशा को वॉर्न करते हैं कि वे न सोएं लेकि न ईशा उनकी बात को इग्नोर करती हैं और कहती हैं कि सभी सोते हैं और वे अरुण को भी टारगेट करती हैं. ऐसे में अरुण चिल्लाने लगते हैं. वे कहते हैं कि वे सुबह का अलार्म बजने के बाद कभी नहीं सोए.
Promo : Tehelka got into physical fight with #AbhishekKumar !!#BiggBoss17 #Tehelka #IshaMalviyapic.twitter.com/b2UqsV7Rba
— #BiggBoss17_Tak (@BiggBoss17_Tak) November 29, 2023
ईशा और अरुण की बहस के बीच अभिषेक कुमार कूद पड़ते हैं. अभिषेक अरुण को ईशा से आराम से बात करने की सलाह देते हैं. इसपर अरुण भड़क जाते हैं और मामले से दूर रहने की चेतावनी देते हैं. अभिषेक के साथ बहस होती देख अरुण के दोस्त सनी तहलका भी मैदान में उतर जाते हैं और वे अभिषेक की टी-शर्ट पकड़कर उसे फाड़ने की कोशिश करते हैं.
लड़ाई-झगड़े के बीच अरुण अभिषेक की गर्दन भी पकड़ लेते हैं और उन्हें तकिए से मारने की धमकी देते नजर आते हैं. वहीं घर के दूसरे सदस्य अभिषेक कुमार का सपोर्ट करते हैं. वे अरुण और सनी को रोकने की कोशिश करते हैं.
मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे के बीच खड़ा हुआ एक नया मुद्दा
अंकिता सना के साथ बात कर रही होती है. तो मुनव्वर बीच में कुछ बोलते हैं. तो अंकिता मुनव्वर को चुप कराती है और कहती है- मुनव्वर मैं बात कर रही हूं न. इसके बाद मुनव्वर अंकिता के पास आते हैं और कहते हैं कि मैं कुछ बोल रहा था और आपने मुझे काट दिया. इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई जिससे घर का माहौल गर्म हो जाता है.
यह भी पढ़ें: TRP Report Week 47: 'गुम है किसी के प्यार में' का जलवा बरकरार, टीआरपी चार्ट में इमली ने दी अनुपमा को मात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)