Bigg Boss 17 Episode 9 Written Live Updates: बिग बॉस ने घरवालों के बदले मकान, मुनव्वर ने शायराना अंदाज में इन कंटेस्टेंट पर खुन्नस निकालकर किया नॉमिनेट
Bigg Boss 17 Live Updates: बिग बॉस 17 का आज नौवां दिन है. आज के एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों के मकान बदल दिए. वहीं शो के दूसरे हफ्ते की नोमिनेशन प्रक्रिया को बिग बॉस ने काफी मजेदार तरीके से करवाया.

Bigg Boss 17 Episode Day 9: रियलिटी शो बिग बॉस 17 का पहला हफ्ता खत्म हो चुका है और अब बिग बॉस 17 दूसरे हफ्ते में पहुंच गया है. शो में कुछ कंटेस्टेंट्स का बॉन्ड बनाता नजर आ रहा है, तो कुछ के बीच अनबन भी देखने को मिल रही है. बिग बॉस के घर में रहते हुए सभी घरवालों को 9 दिन पूरे हो गए हैं. ऐसे में बिग बॉस ने इस बार कुछ अलग करने का फैसला किया है.
सभी घरवालों के बदले जाएंगे मकान!
आपकी मर्जी से तो दिल, दिमाग और दम से ये घर एक हफ्ते हमने चलते हुए देख लिया. लेकिन मेरी एक हफ्ते की ऑब्जर्वेशन के हिसाब से कुछ घरवालों के मकान बदलने जरूरी है. बिग बॉस ने कहा मेरे हिसाब से मन्नारा चोपड़ा के पास इतना तो दिमाग है कि वह अपनी होशियारी से इस घर को चला सकती है, इसीलिए मन्नारा को मकान नं. 2 में भेजते हैं.
बिग बॉस ने मकान नं. 1 में अभिषेक को भेजा
वहीं दिल वाले मकान में प्यार भरे कपल्स को अलग कैसे रख सकता हूं तो फिर अभिषेक को कैसे अलग रख सकता हूं, इसीलिए अभिषेक को दिल वाले मकान नं. 1 में भेजते हैं. बिग बॉस ने नॉमिनेशन की प्रक्रिया को काफी नए और मजेदार अंदाज में करवाया.
मुनव्वर ने शायराना अंदाज में नील और ऐश्वर्या को किया नॉमिनेट
बिग बॉस मुनव्वर से कहते हैं कि बताइए आज कौन-कौन इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है. जिसके बाद मुनव्वर शायराना अंदाज में नील और ऐश्वर्या को नॉमिनेट करते हुए कहते हैं कि ऐश्वर्या और नील तू कभी मुंह पर नहीं पीठ -पीछे वार करेगा. मुझे पता है तू सामने आने से डरेगा. भेड़ चाल चलने का ये दौर अभी भी जारी है, यहां कुछ लोगों ने निशाना आसान देखकर गोली मारी है. इस हंसी मुस्कुराहट के पीछे क्या छिपा रहे हो. जहर दे रहे हो और शरबत बता रहे हो.
अभिषेक और ईशा की भयंकर लड़ाई
अभिषेक और ईशा के बीच एक बार फिर बात बिगड़ती हुई नजर आई. अभिषेक ने ईशा को अपने पास बैठने के लिए कहा तो ईशा वहां से उठकर चली जाती हैं, इसके बाद अभिषेक उनके पीछे जाते हैं और जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. अभिषेक कहते सुनाई दे रहे हैं कि- 'मुझे इस घर में किसी से फर्क नहीं पड़ता सिवाए तेरे अगर तू मेरे साथ अलग के बिहेव करेगी तो मेरा दिमाग खराब हो जाएगा'.
इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट
वहीं मुनव्वर ने शायराना अंदाज में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए खानजादी, नील और ऐश्वर्या, सोनिया, तहलका भाई और सना को नॉमिनेट किया. जिसके बाद सना मुनव्वर से काफी नाराज दिखीं. सना ने कहा आप अपनी शायरी मेरे ऊपर इस्तेमाल मत कीजिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

