Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 फैंस का दिल जीत रहा है. अंकिता लोखंडे से लेकर मन्नारा चोपड़ा तक, सभी कंटेस्टेंट्स को पसंद किया जा रहा है. इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए जिग्ना वोरा, अंकिता लोखंडे, बाबू भैया, सना रईस खान और सनी आर्या नॉमिनेट हैं. शो में इन दिनों सना और विक्की जैन के बीच में झगड़ा देखने को मिल रहा है. 


सोनिया बंसल की बिग बॉस में होगी री-एंट्री!


इसी बीच शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर भी खबरें हैं. कई पॉपुलर नाम सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस सोनिया बंसल भी शो में री-एंट्री ले सकती हैं. अभी सोनिया की री-एंट्री को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.


बता दें कि सोनिया बंसल  शो में नजर आई थीं. सोनिया घर से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं. सोनिया कम वोट्स की वजह से नहीं बल्कि हाउसमेट्स के एविक्ट करने की वजह से बाहर हुई थीं. दरअसल, सना और सोनिया में से किसी एक को एविक्ट होना था. बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि वो दोनों में से किसे बाहर देखना चाहते हैं. ज्यादातर घरवालों ने सोनिया का नाम लिया और वो घर से बाहर हो गईं.


वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया के अलावा शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए राखी सावंत, आदिल दुर्रानी, पूनम पांडे, फ्लोरा सैनी, अंजलि अरोड़ा जैसे नाम सामने आ रहे हैं. 


शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अंकिता लोखंडे, विक्की जौन, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, ईशा मालवीय, जिग्ना वोरा, रिंकू धवन, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अरुण, तहलका भाई, बाबू भैया, सना रईस खान, मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Animal First Day Advance Booking Report: रणबीर कपूर की एनिमल को मिल सकती है 50 करोड़ की ओपनिंग, जानें एडवांस बुकिंग का स्टेटस


 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆


*T&C Apply