Bigg Boss 17: घर से बाहर होने के बाद सना ने उड़ाया विक्की का मजाक, कहा- वो मास्टरमाइंड नहीं, मास्टरब्लाइंड है
Bigg Boss 17: घर से बाहर होने के बाद सना ने उड़ाया विक्की का मजाक, कहा- वो मास्टरमाइंड नहीं, मास्टरब्लाइंड है
![Bigg Boss 17: घर से बाहर होने के बाद सना ने उड़ाया विक्की का मजाक, कहा- वो मास्टरमाइंड नहीं, मास्टरब्लाइंड है Bigg Boss 17 Evicted sana Raees khan trolled ankita lokhande husband Vicky Jain Game Bigg Boss 17: घर से बाहर होने के बाद सना ने उड़ाया विक्की का मजाक, कहा- वो मास्टरमाइंड नहीं, मास्टरब्लाइंड है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/1e8d3a1c6e00434a3e3c40ff5fbdc74a1702187612002587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: सना रईस बिग बॉस 17 से बाहर हो चुकी हैं. बिग बॉस के इस सीजन में सना शुरू से शामिल थीं. पेशे से क्रिमिनल वकील सना ने शो से बाहर होने के बाद अपनी जर्नी के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने घर वालों पर कमेंट किए हैं. खासकर विक्की जैन को उन्होंने जमकर ट्रोल किया है.
फुटेज गेम की कहानी
फुटेज गेम के बारे में पूछे जाने पर सना ने कहा- 'अनुराग बहुत बड़ा गधा है. वो कुछ करता नहीं है और अपने ब्रोसेना के भरोसे बैठा है. सोचता है कि वो उनके हेल्प से आगे बढ़ जाएगा. वो मन्नारा की वजह से शो में टिका हुआ है. अरुण मेरे साथ फुटेक के लिए झगड़ाकरता था. पर मैंने उसे साफ कह दिया था कि मुझे पता है कि आप नॉमिनेट हो और फुटेज चाहिए आपको पर मुझे बख्श दो. रिंकू जी मुझे कहती थी कि मैं विक्की कि वजह से टिकी थी जबकि वो खुद मुनव्वर के फुटेज से आगे बढ़ी हैं.
विक्की को लेकर क्या कहा
बिजनेसमैन और अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन के बारे में भी सना ने एक इंटरव्यू में बयान दिया है.उन्होंने कहा- 'विक्की मास्टरमाइंड नहीं बल्कि मास्टरब्लाइंड है. अगर वो मास्टरमाइंड होता तो शो में अपनी गेम वो इतनी जल्दी रिवील नहीं कर देता. वो घरवालों और जनता के सामने गलत लग रहा है. उन्हें थोड़ा अच्छा बनना चाहिए. विक्की एक वीक एक्टिव रहेंगे और दूसरे वीक एकदम लो. दूसरों को जागो जागो बोलने के जगह खुद को जगाओ.'
सना ने अच्छा खेला गेम
शुरू में लग रहा था कि एस बार के सीजन में सना ही सबसे कमजोर कड़ी हैं. कुछ ने तो उनके पहले हफ्ते में ही शो से बाहर निकलने की भविष्यवाणी कर दी थीं. पर इस लिहाज से देखा जाए तो एक वकील होते हुए सना ने साइलेंटली अपना गेम अच्छा खेला. वो इतनी हफ्ते शो में टिकी रहीं, साथ ही कई मौकों पर वो काफी एक्टिव भी नजर आईं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: विक्की जैन संग अपने रिश्ते को लेकर ये क्या बोल गईं Sana Raees Khan? कहा- 'अगर अंकिता नहीं होती तो...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)