Ankita Lokhande Mother In Law: टीवी इंडस्ट्री में अंकिता लोखंडे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से की थी और तब से एक्ट्रेस ने अपनी घर-घर में पहचान बना ली. फैंस भी अंकिता लोखंडे पर खूब प्यार लुटाते हैं. अंकिता ने बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की है, एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में हिस्सा लिया था. इस शो में अंकिता और विक्की के बीच काफी लड़ाई देखने को मिली थी. 


सास के साथ मंदिर पहुंचीं अंकिता लोखंडे


इतना ही नहीं जब बिग बॉस के फैमिली वीक में विक्की जैन की मां यानी अंकिता की सास ने एंट्री ली थी तो सास-बहू के बीच भी खूब तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली थी. अंकिता ने शो में जब विक्की जैन को लात मारी थी तो सास रंजना ने एक्ट्रेस को कहा था कि विक्की के पापा ने उनकी मां को फोन किया था और उनसे पूछा कि क्या वह भी अपने दिवंगत पति के साथ ऐसा ही व्यवहार करती थीं. इस तरह के बयान से अंकिता पूरी तरह से परेशान हो गई थीं और शो में काफी फूट-फूटकर रोई भी थीं. 






अब हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपनी सास के साथ मंदिर में दर्शन करते हुए एक शानदार वीडियो शेयर किया. अंकिता ने खुलासा किया है कि अब उनका सास के साथ रिश्ता मजबूत होता जा रहा है. अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी सास मां रंजना जैन के साथ मंदिर में दर्शन करती देखी जा सकती हैं. 


'सास के साथ रिश्ता हुआ मजबूत'


अंकिता लोखंडे ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमेंउन्हें अपनी सास को मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने में मदद करते और उनके साथ आरती करते हुए देख सकते हैं. वीडियो में सास-बहू की जोड़ी को मंदिर में पूजा करते और मंत्र का जाप करते हुए भी देखा गया है. वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने एक लंबा नोट लिखा और खुलासा किया कि उनका और उनकी सास का रिश्ता कैसे मजबूत हुआ. एक्ट्रेस ने कहा कि 'ये मोमेंट्स जो हमने साथ में बिताए हैं, वो हमारे प्यार को और बढ़ाता है और हमारे रिश्ते को और ज्यादा स्पेशल बनाता है.'


यूजर्स ने किया यूं रिएक्ट


शेयर की वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ फैंस ने अंकिता की तारीफ की, तो वहीं कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने इन सभी को 'दिखावा' कहना शुरू कर दिया और कहा कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अच्छा दिखने के लिए ये सब कर रही है. एक यूजर ने लिखा, 'दर्शन और जाप करते समय रील क्यों बनानी पड़ती है', वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'इतना झूठ', एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'सोशल मीडिया पर दिखावा करना क्यों जरूरी है.'


 


यह भी पढ़ें:  'इस आदमी ने उसके साथ...', पति के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही Dalljiet Kaur के सपोर्ट में आईं करिश्मा तन्ना, निखिल पटेल को लेकर बोल दी ये बात