बिना बताए Mannara Chopra के घर पहुंचे अनुराग डोभाल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
Anurag Dobhal Surprise Mannara Chopra: अनुराग डोभाल ने बिग बॉस में बनी अपनी सबसे अच्छी दोस्त मन्नारा चोपड़ा को एक सरप्राइज दिया है. अनुराग बिना बताए एक्ट्रेस के घर पहुंच गए हैं.
Anurag Dobhal Surprise Mannara Chopra : टीवी का कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 17 को खत्म हुए 2 महीने होने वाले हैं. लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स अभी तक चर्चा में बने हुए हैं. बिग बॉस में दोस्त बने कई कंटेस्टेंट्स अक्सर एक-दूसरे से मिलते नजर आते हैं. इस बार अनुराग डोभाल ने बिग बॉस में बनी अपनी सबसे अच्छी दोस्त मन्नारा चोपड़ा एक सरप्राइज दिया है. अनुराग बिना बताए एक्ट्रेस के घर पहुंच गए हैं.
अचानक मन्नारा के घर पहुंचे अनुराग
अनुराग डोभाल और मन्नारा चोपड़ा की दोस्ती शो की शुरूआत से ही काफी अच्छी थी. लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच कुछ दरार आने लगी थी. हालांकि शो खत्म होने के बाद दोनों फिर से दोस्त बन गए हैं. वहीं अब अनुराग ने अपनी प्यारी दोस्त मन्नारा को उनके घर पर अचानक पहुंच कर उन्हें सरप्राइज दिया है. बाबू भैया को यूं अपने घर पर देखकर मन्नारा भी काफी शॉक्ड हो गईं. इसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
अनुराग को देख शॉक्ड रह गईं एक्ट्रेस
एक वीडियो में अनुराग पहली वीडियो में अनुराग मन्नारा से फोन पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वो मन्नारा को कहते हैं कि उन्हें आने में टाइम लग जाएगा. लेकिन वो मन्नारा के घर के पास ही होते हैं. इसके बाद अनुराग बिना मन्नारा को इनफोर्म किए सीधा उनके घर में चले जाते हैं. अनुराग को यूं देख मन्नारा शॉक्ड रह जाती हैं और फिर दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं.
Mannara meets Rider - first time after BiggBoss ended.
— Bollywood Chaska (@BollyChaska007) March 17, 2024
Check out Rider's full VLog on YT.https://t.co/W7RfgC6V5Z
No matter what happened in BB, I am ok to see both remebering friendship.#Mannarians love #MannaraChopra #MannaraBirthdayMonth @memannara pic.twitter.com/YG0BVOMc5u
इस वीडियो में आगे देखने को मिला है कि मन्नारा अनुराग और उनकी दोस्त कृतिका के लिए खाना सर्व करती हैं. इस दौरान अनुराग मन्नारा के अभिषेक संग रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो को लेकर उनकी तांग खींचते नजर आते हैं.
Mannara never cooked after coming out of biggboss she is now serving them for the first time! 😂 #MannaraChopra pic.twitter.com/lLt8M2TDEt
— Ree 💌 (@mannara_tribe) March 17, 2024
मन्नारा की मॉम से अनुराग ने की गपशप
एक और वीडियो सामने आई है इस वीडियो में अनुराग मन्नारा की मॉम के साथ बैठे गपशप करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान मन्नारा की मॉम कहती हैं कि - जब हम इसको शो में खाना बनाते हुए देखते थे तो लगता था कि आकर ये कुछ करेगी. लेकिन जब से ये वापस आई है इसने कुछ नहीं बनाया है. इस पर मन्नारा भी एग्री करती हैं और कहती हैं- हां मैंने कुछ नहीं बनाया आज तू आया इसलिए बस मैंने खाना गर्म कर किया है. वरना तो मैं किचन में जाती ही नहीं हूं.
यह भी पढ़ें: Ul Jalool Ishq की रैपअप पार्टी में लगा सितारों का मेला, मल्टीकलर ड्रेस में फातिमा लगी ग्लैमरस, तमन्ना-विजय ने चुरा ली लाइमलाइट