Ayesha Khan Eid Celebration: एक्ट्रेस आयशा खान को बिग बॉस 17 से नेम फेम मिला था. इस शो के बाद से वो अक्सर चर्चा में रहती हैं. उन्हें इवेंट्स पर भी स्पॉट किया जाता है.  आज सोमवार को ईद के मौके पर एक्ट्रेस ने पैपराजी के साथ सेलिब्रेट किया. आयशा ने पैपराजी को ईद की मुबारकबाद दी और शीर खुरमा बांटा.


पैपराजी संग सेलिब्रेट की ईद


एक्ट्रेस का स्वीट जेस्चर पसंद किया जा रहा है. इस दौरान आयशा को व्हाइट कलर के अनारकली सूट में देखा गया. लॉन्ग ईयररिंग्स और मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल से उन्होंने लुक कंप्लीट किया. आयशा ने पैपराजी को पोज दिए साथ ही अपनी मेहंदी भी फ्लॉन्ट की. उनका मेकअप ऑन प्वॉइंट था. पूरे लुक में आयशा बेहद सुंदर लग रही थीं. इस दौरान आयशा के भाई भी साथ थे. उन्होंने भाई के साथ पोज भी दिए. सोशल मीडिया पर आयशा के वीडियोज वायरल हैं.  


इसके अलावा आयशा ने सोशल मीडिया पर भी ईद की बधाई दी है.




आयशा की बात करें तों उन्होंने बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. शो में उन्होंने मुव्वर फारुकी की लवलाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे. आयशा ने मुनव्वर पर टू टाइमिंग और चीटिंग के आरोप लगाए. आयशा को शो में देखकर मुनव्वर शॉक्ड रह गए थे. हालांकि, फिर उन्होंने अपनी गलती मानी और आयशा को धोखा देने के लिए माफी मांगी. बता दें कि मुनव्वर फारूकी इस सीजन के विनर बने थे. 


इसके अलावा आयशा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलासा किया था. आयशा ने बताया था कि यंग एज में एक शख्स ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. वो जैसे तैसे खुद को बचाकर वहां से भागी थीं.  


अब आयशा अपने काम पर फोकस कर रही हैं. वो साउथ इंडस्ट्री में भी काम कर रही हैं. हाल ही में डांस शूटिंग का एक वीडियो उनका काफी वायरल हुआ था. आयशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. 


ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh ने बताया कौन है उनका पहला प्यार? बोले- 'मेरा पहला प्यार...' शादी को लेकर भी शेयर किया अपना प्लान