बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार संग Khanzaadi की दिखी थी क्लोजनेस, अब क्या है रिलेशनशिप स्टेट्स?
Khanzaadi Relationship Status: खानजादी को बिग बॉस 17 में देखा गया था. शो में अभिषेक के साथ उनकी क्लोज बॉन्डिंग दिखी थी. अब खानजादी ने अभिषेक संग रिलेशनशिप स्टेटस पर रिएक्ट किया है.
![बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार संग Khanzaadi की दिखी थी क्लोजनेस, अब क्या है रिलेशनशिप स्टेट्स? Bigg Boss 17 fame Khanzaadi relationship status Abhishek Kumar बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार संग Khanzaadi की दिखी थी क्लोजनेस, अब क्या है रिलेशनशिप स्टेट्स?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/c8884e9487dde36ab86825857b0845be1709552126918587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khanzaadi Relationship Status: बिग बॉस के 17वें सीजन को खूब पसंद किया गया. शो में आए कंटेस्टेंट्स को भी खूब नेम-फेम मिला था. शो में सिंगर फिरोजा खान उर्फ खानजादी भी नजर आई थीं. शो में खानजादी की अभिषेक कुमार के साथ नजदीकियां देखने को मिली थीं. दोनों के बॉन्ड को फैंस ने काफी पसंद भी किया था. अब खानजादी ने अभिषेक संग अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर रिएक्ट किया है.
खानजादी ने अभिषेक को किया अनफॉलो
इंडिया टुडे से बातचीत में खानजादी ने कहा- 'शो की तरह वो अभी भी मेरे पीछे है. बस फर्क सिर्फ इतना है कि अब लोगों को ये दिखता नहीं है. मैंने उसे इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. लेकिन वो अभी भी मुझे फॉलो करता है.'
बता दें कि शो में खानजादी और अभिषेक का लव-हेट रिलेशनशिप दिखा था. कभी दोनों नजदीक आते तो कभी दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा होता. खानजादी ने बताया- 'अभिषेक के साथ मेरा रिश्ता रियल था. मैं जैसी हूं वैसी ही हूं. दोनों तरफ से वो रियल था. कुछ स्पेशल था. जब लोगों ने इसे फेक कहा तो इससे मुझे दर्द नहीं हुआ और न ही इफेक्ट पड़ा. मुझे कैरेक्टरलेस कहा गया, लेकिन इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ा.'
'अभिषेक संग मैंने अपने कदम इसीलिए पीछे हटाए क्योंकि मुझे इस बात का एहसास था कि हमारे पेरेंट्स मुझ पर नजर रख रहे हैं. मुझे पता था कि हमारी फैमिली शो देख रही हैं. मेरे परिवार बहुत रूढ़िवादी है. ये मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया था. इसी वजह से मैं हमारे रिश्ते में आगे नहीं बढ़ सकी. वहीं अभिषेक भी ईशा मालवीय से मूवऑन नहीं कर पा रहे थे, इस वजह से मैं थोड़ा डाउट में थी.'
मालूम हो कि अभिषेक कुमार शो के फर्स्ट रनरअप बने. वहीं खानजादी की जर्नी शो में बहुत लंबी नहीं रही थी. हालांकि, खानजादी के बेबाक अंदाज को फैंस ने काफी पसंद किया था.
ये भी पढ़ें- Manisha Rani ने विनर बनने के बाद उड़ाया उनको बधाई देने वाले Ankita-Vicky का मजाक! देखें ये फनी वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)