अस्पताल में भर्ती हुईं 'बिग बॉस 17' फेम ये एक्ट्रेस, 4 महीने से आ रहे हैं पैनिक अटैक, दर्द से तड़पती आईं नजर, वीडियो वायरल
Bigg Boss 17: सोनिया बंसल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस बेड पर दर्द में तड़पती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सोनिया की हालत काफी खराब है.
![अस्पताल में भर्ती हुईं 'बिग बॉस 17' फेम ये एक्ट्रेस, 4 महीने से आ रहे हैं पैनिक अटैक, दर्द से तड़पती आईं नजर, वीडियो वायरल bigg boss 17 fame sonia bansal admitted to hospital during awards show actress treatment for panic attack अस्पताल में भर्ती हुईं 'बिग बॉस 17' फेम ये एक्ट्रेस, 4 महीने से आ रहे हैं पैनिक अटैक, दर्द से तड़पती आईं नजर, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/dcff91fa393d9496ad992d371555ed651721703160446618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonia Bansal Hospitalized: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में कई सेलेब्स ने दर्शकों को एंटरटेन किया. हालांकि इस शो में नजर आईं सोनिया बंसल ने अपनी क्यूटनेस और स्टाइल से हर किसी को दीवाना बनाया था. शो में भले ही एक्ट्रेस का जादू ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया हो, लेकिन सोनिया ने घर से बाहर आकर खूब फेम कमाया है. हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर शॉकिंग खबर आई है कि सोनिया बंसल की देर रात अचानक तबियत खराब हो गई थी. उसके बाद एक्ट्रेस को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
4 महीने से आ रहे हैं पैनिक अटैक
सोनिया बंसल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस बेड पर दर्द में तड़पती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सोनिया की हालत काफी खराब है. दर्द में सोनिया की आंखे बंद है और चेहरे पर भी उनकी बेसुध हालत दिख रही है. वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस भी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. कथित तौर पर सोनिया बंसल पिछले 4 महीने से पैनिक अटैक की समस्या से जूध रही हैं. इसके अलावा उन्हें मेंटल हेल्थ से जुड़ी भी कुछ परेशानी हैं.
View this post on Instagram
सोनिया बंसल कल रात एक अवार्ड फंक्शन अटेंड करने गई थी. यहां से वापस लौटते समय उन्हें अचानक बेचैनी होने लगी. जिसके बाद एक्ट्रेस को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. फिलहाल सोनिया का इलाज चल रहा है. बता दें कि सोनिया बंसल तब से चर्चा में आईं जब उन्हें दर्शकों ने रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 17वें सीजन में देखा था. हालांकि इस शो में उनका गेम ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया था और इस शो से बाहर होने वाली वह पहली कंटेस्टेंट थीं.
दर्द से तड़पती सोनिया बंसल नजर आईं
सोनिया कम वोट्स की वजह से नहीं बल्कि हाउसमेट्स के एविक्ट करने की वजह से शो से बाहर हुई थीं. सोनिया बंसल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस फैंस के लिए ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. सोनिया की क्यूटनेस को देख फैंस भी दीवाने हो जाते हैं. हालांकि अब एक्ट्रेस को हॉस्पिटल में दर्द में तड़पते हुए देख फैंस भी काफी परेशान हो गए हैं और जल्द से जल्द सोनिया के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)