Bigg Boss 17: सास के आते ही बदले विक्की जैन के सुर, अंकिता को सबके सामने कर दिया किस
Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में फैमिली वीक शुरू हो गया है. शो में सबसे पहले अंकिता की मां आईं हैं. मां को देखकर अंकिता इमोशनल हो गईं.
Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो में आए दिन कुछ ना कुछ ड्रामा देखने को मिलता है. शो में आए दिन कंटेस्टेंट एक-दूसरे से लड़ते नजर आते हैं. आजकल जिनकी सबसे ज्यादा लड़ाई हो रही है वो हैं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन. अंकिता और विक्की की शो में बिल्कुल नहीं बन रही हैं. दोनों किसी ना किसी वजह से लड़ते नजर आते हैं. शो में फैमिली वीक शुरू हो गया है. घर में कंटेस्टेंट के घरवाले आने वाले हैं. फैमिली वीक में सबसे पहले आईं अंकिता की मम्मी. अपनी मां को इतने समय के बाद देखकर अंकिता के आंसू नहीं रुके और दोनों मां-बेटी रोने लगीं. वहीं सासू मां को देखकर विक्की के भी सुर एकदम बदल गए.
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें घर में अंकिता की मां की एंट्री दिखा रहे हैं. वह अंकिता से मिलती हैं उन्हें हग करती हैं. जिसे देखकर घर में हर कोई इमोशनल हो जाता है.
सास को देखकर विक्की ने किया ऐसे रिएक्ट
सास को देखकर विक्की उनके पास आते हैं और उनके पैर छूकर गले मिलते हैं. सास भी विक्की पर खूब प्यार लुटाती हैं. जो विक्की घंटों पहले अंकिता से चीख-चीखकर लड़ रहे थे उन्हें अचानक से अंकिता पर प्यार आने लगता है. वह अंकिता के गाल पर किस करते हैं उनके सामने उछलने लगते हैं.
#Livefeed !! #Ankita became very emotional after seeing her mother.. 😢#BiggBoss17pic.twitter.com/K8cJsr97nU
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) January 8, 2024
घरवालों से मिली अंकिता की मां
उसके बाद घर के सभी लोगों से एक-एक करके अंकिता की मां मिलती हैं. अंकिता की मां से मिलकर घरवाले बेहद खुश हो जाते हैं.
बता दें विक्की और अंकिता रोजाना किसी ना किसी बात पर लड़ते नजर आते हैं. अंकिता को पसंद नहीं है कि विक्की मन्नारा से दोस्ती रखें. वह नहीं चाहती हैं कि वह मन्नारा के पास जाकर बैठें या उससे बात करें. वहीं विक्की नहीं चाहते कि अंकिता मुनव्वर के साथ ज्यादा समय बिताएं.