Bigg Boss 17 Finale: मुनव्वर फारुकी के सिर सजा बिग बॉस विनर का ताज, अभिषेक कुमार बने फर्स्ट रनरअप
Bigg Boss 17 Finale Live: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 को अपना विनर मिल गया. स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के विनर बने हैं.
LIVE
![Bigg Boss 17 Finale: मुनव्वर फारुकी के सिर सजा बिग बॉस विनर का ताज, अभिषेक कुमार बने फर्स्ट रनरअप Bigg Boss 17 Finale: मुनव्वर फारुकी के सिर सजा बिग बॉस विनर का ताज, अभिषेक कुमार बने फर्स्ट रनरअप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/29/af2b88ce30d4a1697b3a379f8961458f1706468973227587_original.png)
Background
Bigg Boss 17 Finale Live: बिग बॉस का 17वां सीजन काफी पॉपुलर रहा है. इस बार भी शो को सलमान खान ने होस्ट किया. शो के सभी कंटेस्टेंट्स छाए रहे. इस बार शो में कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ की काफी चर्चा हुई. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी शादीशुदा जिंदगी की वजह से चर्चा में रहे. तो वहीं ईशा मालवीय अपनी लव लाइफ की वजह से खबरों में रहीं. शो में ईशा ने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ एंट्री ली थी. फिर कुछ दिनों बाद शो में ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल ने एंट्री ली. जिसकी बाद कहानी ही बदल गई.
इसके अलावा कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी अपनी लव लाइफ की वजह से खबरों में रहे. शो में आयशा खान ने वाइल्ड कार्ड एंट्री लेते हुए मुनव्वर फारुकी पर कई संगीन आरोप लगाए. उन्होंने मुनव्वर पर टू-टाइमिंग के इल्जाम लगाए. शो में काफी हंगामा हुआ था आखिर में मुनव्वर ने अपनी गलती भी मान ली थी. खैर, शो की जर्नी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही.
इसके अलावा बिग बॉस में अरुण महाशेट्टी और सनी आर्या के बीच में दोस्ती वाला बॉन्ड भी देखा गया था. ये इस शो की पहली और आखिरी प्योर बॉन्डिंग है. फैंस ने भी दोनों की दोस्ती को पसंद किया था. हालांकि, सनी आर्या बीच शो से ही बाहर हो गए थे. उनके ऊपर अभिषेक संग हाथापाई करने का इल्जाम था, जिस वजह से बिग बॉस ने उन्हें बाहर कर दिया था.
शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
शो के टॉप 5 की बात करें तो इस लिस्ट में अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी का नाम शामिल है. इन पांचों कंटेस्टेंट्स ने शो के जरिए फैंस के दिनों जगह बनाई और आज टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: संदीप सिकंद ने Arun Mahashettey को बताया शो का विनर, अंकिता और अभिषेक ने किया ऐसे रिएक्ट
Bigg Boss 17 Finale Live: मुनव्वर फारुकी बने इस सीजन के विनर
बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम की. वहीं अभिषेक कुमार शो के फर्स्ट रनरअप रहे. मुनव्वर और अभिषेक बिग बॉस के घर के आखिरी मोमेंट में काफी इमोशनल हो गए थे.
Bigg Boss 17 Finale Live: अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा का फेस ऑफ
शो में अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच में काफी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला था. अब फिनाले एपिसोड में दोनों के बीच में फेस ऑफ भी देखने को मिला.
Bigg Boss 17 Finale Live: मन्नारा चोपड़ा हुईं एविक्ट
मन्नारा चोपड़ा शो से एविक्ट हो गई हैं. अब बिग बॉस 17 को अपने टॉप 2 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी शो के टॉप 2 कंटेस्टेंट हैं.
@memannara hoti hai Top 2 se out!
— ColorsTV (@ColorsTV) January 28, 2024
Let's send our queen of expression lots of love ❤️#BB17 #BiggBoss17 #BiggBoss @BeingSalmanKhan #GrandFinale #BiggBoss17Finale
Bigg Boss 17 Finale Live: सुदेश लहरी ने सजाई गजल की महफिल
बिग बॉस में सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपनी कॉमेडी से खूब एंटरटेन किया. इसके अलावा सुदेश लहरी ने गजल की महफिल भी सजाई. उन्होंने इस दौरान घरवालों की मिमिक्री भी की.
Bigg Boss 17 Finale Live: बिग बॉस में खान ब्रदर्स की मस्ती
सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं. वहीं उनके भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी शो में वीकेंड पर नजर आते थे. अब फिनाले में भी दोनों नजर आए हैं. तीनों भाइयों ने साथ में काफी मस्ती की. भारती सिंह भी इस दौरान नजर आईं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)