Abhishek Kumar Struggle Days: बिग बॉस 17 फेम अभिषेक कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. बिग बॉस 17 के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. अभिषेक कुमार हिट स्टार बन गए हैं. हालांकि, अभिषेक के लिए ये नेम-फेम की जर्नी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है और ये मुकाम पाया है.


बैकग्राउंड में किया अभिषेक ने काम


अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 350 म्यूजिक वीडियोज में बैकग्राउंड में काम किया है. हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब, औरंगजेब जैसी मूवीज में बैकग्राउंड में काम किया. 


आलिया भट्ट ने साथ में नहीं क्लिक करवाई फोटो


अभिषेक आगे बताया- 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के सेट पर थे. 22 दिन का मेरा काम था. मुझे उसके पैसे भी नहीं मिले, कोऑर्डिनेटर लेकर भाग गया. मेरा सुबह 11 बजे पैकअप हो गया था. मैं रात के 2 बजे तक आलिया मैम के लिए खड़ा था कि मेरी उनके साथ फोटो हो जाए. लेकिन आलिया ने मना कर दिया था, क्योंकि वो कॉस्ट्यूम थीं. और मुझे ये पता नहीं था, मुझे फोटो चाहिए थी. मैंने कहा कि एक दिन आएगा जब आप मुझे मूवी के लिए कहोगे और मैं मना कर दूंगा. फिर उन्होंने बाद में एक इंटरव्यू में क्लियर किया था कि वो कॉस्ट्यूम में हम पिक्चर्स नहीं कर सकते हैं.'






पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में रहे अभिषेक कुमार


अभिषेक की बात करें तो उन्होंने बिग बॉस 17 से पहले शो उडारियां में काम किया. इस शो से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली. उडारियां के बाद वो बिग बॉसो 17 में दिखे. इस शो में अभिषेक की स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी देखने को मिली. शो में अभिषेक अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खबरों में रहे. शो में अभिषेक ने एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के साथ एंट्री ली थी. दोनों के बीच में काफी झगड़े देखने को मिले थे. दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए थे.


ये भी पढ़ें- किसी ने किया बाफ्टा को प्रेजेंट तो कोई बना ऑस्कर का रिप्रेजेंटर, इंटरनेशनल लेवल पर कामयाबी की उड़ान भर रहे इंडियन सेलेब्स