Bigg Boss 17 का पहला टीजर आउट, सलमान खान के नए अवतार को देखकर फैंस हुए शॉक्ड
Bigg Boss 17 First Teaser: इस टीजर में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं, "अब तक अपने बिग बॉस की सिर्फ आंख देखी है, अब दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार, दिल, दिमाग और दम...

Bigg Boss 17: एक बार फिर बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 के साथ धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. आज बिग बॉस 17 ने अपना पहला प्रोमो टीजर जारी कर दिया है. इस टीज़र को देखकर सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वो है सलमान खान का नया अवतार. जी हां सलमान खान इस टीजर में अपने नए लुक के साथ नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस 17 के टीजर में सलमान खान का नया लुक
इस टीजर में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं, "अब तक अपने बिग बॉस की सिर्फ आंख देखी है, अब दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार, दिल, दिमाग और दम - अभी के लिए इतना ही, मैं बस इतना ही बता सकता हूं".
View this post on Instagram
कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इस दिलचस्प टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर रह जाएंगे आप सब दंग. देखिए बिग बॉस17 जल्दी ही, सिर्फ कलर्स पर...
शो के ग्रैंड प्रीमियर की डेट नहीं की गई रिवील
बिग बॉस सीजन 17 एक बार फिर अपने दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है. बता दें कि प्रोमो के साथ शो के ग्रैंड प्रीमियर की डेट रिवील नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि 15 अक्टूबर से इसे शुरू किया जा सकता है. वहीं कंटेस्टेंट को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अभी तक कई टीवी सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं.
वहीं कहा जा रहा है कि शो में कंवर ढिल्लों भी शो में एंट्री कर सकते हैं. इनके अलावा खतरों के खिलाड़ी 13 फेम अरिजित तनेजा, जिया मानिक, कनिका मान, सुनंदा शर्मा भी बिग बॉस 17 का हिस्सा बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: डॉ तारीका से लेकर इंस्पेक्टर सचिन तक, CID की स्टार कास्ट ने की रीयूनियन पार्टी, देखें फोटोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

