Bigg Boss 17 में जाने वाले इस कपल की पहली वीडियो आई सामने, रोमांस से भरपूर डांस को देखकर फैंस हुए बेकाबू
Bigg Boss 17 Live: बिग बॉस 17 के प्रीमियर से पहले, सलमान खान के रियलिटी शो के निर्माताओं ने कुछ कंटेस्टेंट की वीडियो शेयर की है. ऐसे में दर्शकों के लिए काफी एक्साइटिंग हो गया है.
![Bigg Boss 17 में जाने वाले इस कपल की पहली वीडियो आई सामने, रोमांस से भरपूर डांस को देखकर फैंस हुए बेकाबू Bigg Boss 17 first video of this couple Ankita Lokhande and Vicky Jain going to came out Bigg Boss 17 में जाने वाले इस कपल की पहली वीडियो आई सामने, रोमांस से भरपूर डांस को देखकर फैंस हुए बेकाबू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/13/d2b77288e2bdcd88c4fd7e7cea78bc801697220167037618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस 17, 15 अक्टूबर से टेलीविजन स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस विवादित रियलिटी शो के लॉन्च से पहले, निर्माता उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और बैक-टू बैक प्रोमो रिलीज कर रहे हैं.
बिग बॉस 17 में जाने वाले इस कपल की पहली वीडियो आई सामने
शानदार बिग बॉस हाउस की एक झलक शेयर करने से लेकर सलमान खान की एक झलक देने तक, शो निर्माताओं ने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा है. अब, कुछ देर पहले, कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो शेयर किया और कंटेस्टेंट की एक झलक दिखाई. निर्माताओं ने बिग बॉस सीजन 17 में दिखाई देने वाले पहले कपल की वीडियो शेयर की. इस प्रोमो में, हम एक कपल को एक रोमांटिक गाने पर डांस करते हुए देखते हैं.
इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, "ना फेर पाओगे नजर, कुछ ऐसा होगा इस जोड़ी का आपके सामने. तो बताओ, कौन है ये जोड़ी नंबर 1? देखिए बिग बॉस 17, 15 अक्टूबर से, सोम-शुक्र रात 10 बजे और शनिवार-रविवार रात 9 बजे सिर्फ़ Colors पर.
रोमांस से भरपूर डांस को देखकर फैंस हुए बेकाबू
बता दें कि ये पहली जोड़ी और कोई नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन हैं. जो कि रोमांटिक डांस से फैंस का दिल चुरा रहे हैं. इस कपल को देखकर हर किसी ने पहचान लिया कि ये सबकी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हैं.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के अलावा ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, ईशा मालवीय, मुनव्वर फारुकी जैसे सेलेब्स के सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में आने वाले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)