BB 17 Weekend Ka Vaar: वीकेंड के वार में इन दो कंटेस्टेंट पर जमकर बरसेंगे Salman Khan, इस सदस्य को फुल सपोर्ट करते नजर आएंगे भाईजान !
BB 17: बिग बॉस 17 का पहला हफ्ता खत्म होने जा रहा है. इस बार शो का पहला वीकेंड का वार होने जा रहा है. ऐसे में सलमान खान किसकी वाट लगाएंगे, इसको लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
![BB 17 Weekend Ka Vaar: वीकेंड के वार में इन दो कंटेस्टेंट पर जमकर बरसेंगे Salman Khan, इस सदस्य को फुल सपोर्ट करते नजर आएंगे भाईजान ! bigg boss 17 first weekend ka vaar host salman khan would angry on abhishek kumar for his aggresive behaviour and Isha Malviya BB 17 Weekend Ka Vaar: वीकेंड के वार में इन दो कंटेस्टेंट पर जमकर बरसेंगे Salman Khan, इस सदस्य को फुल सपोर्ट करते नजर आएंगे भाईजान !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/6f6e812db1669a7536f8f0b58c83de661697861687034851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Update: टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 17 इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो को शुरू हुए एक हफ्ता होने जा रहा है. ऐसे में इस बार शो का पहला वीकेंड का वार होने वाला है. पहले हफ्ते में ही घर में कई लड़ाई-झगड़े देखने को मिले हैं. जिसके बाद पहले वीकेंड के वार में सलमान खान उन झगड़ों का हिसाब किताब लेते नजर आएंगे.
पहले वीकेंड के वार लगेंगी किसकी क्लास ?
शो की शुरुआत में ही उड़ारियां फेम अभिषेक कुमार ने अपना एग्रेसिव रूप दिखा दिया था. वे पहले दिन से किसी न किसी कंटेस्टेंट्स से लड़ते-भिड़ते नजर आ रहे हैं. अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा से तो उन्होंने स्टेज पर ही झगड़ना शुरू कर दिया था. जिसके बाद वे अब तक सोनिया बंसल, खानजादी, सनी आर्या और अरूण माशेट्टी के साथ झगड़ चुके हैं. अरूण और उनकी लड़ाई में तो दोनों ने एक दूसरे पर थूक कर सारी हदे पार कर दी थी.
अभिषेक को पड़ेगी सलमान खान की डांट !
जिसके बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पहले वीकेंड के वार को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसके मुताबिक पहले वीकेंड के वार में ही काफी हंगामा देखने को मिलने वाला है. बिग बॉस तक के अकाउंट से अपडेट शेयर करते हुए बताय गया है कि, इस वीकेंड के वार में सलमान खान अभिषेक पर भड़तके नजर आने वाले हैं. वहीं, वो ईशा पर भी डबल स्टैंड को लेकर खरी खोटी सुनाएंगे.
Weekend Ka Vaar Updates
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 19, 2023
As expected, Salman Khan bashed Abhishek Kumar for his behavior. For making fun of Arun's fart topics among everyone in the living room. Salman also called out Abhishek's aggression.
Salman didn't spare Isha Malviya either, bashed & pointed her double…
इस कंटेस्टेंट को सपोर्ट करेंगे भाईजान?
बता दें कि, इसके अलावा फैंस ये जानने के लिए भी बेहद एक्साइटेड हैं कि सलमान खान किस कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करेंगे. शो की शुरुआत में भाईजान ने क्लियर कर दिया था कि वे इस बार खुलकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करेंगे. ऐसे में सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान अंकिता के पति विक्की जैन को सपोर्ट करते नजर आ सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)