Bigg Boss 17 House: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का नया सीजन एक बार फिर से टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. सलमान खान का यह शो 15 अक्टूबर को शुरू होने जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी इस शो को लेकर बिग बॉस लवर्स के बीच गजब का बज देखने को मिल रहा है. फैंस 'बिग बॉस 17' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स आए दिन शो को लेकर कोई ना कोई अपडेट देते रहते हैं.


'बिग बॉस 17' के घर का पहला वीडियो आया सामने
इसी बीच अब 'बिग बॉस' के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में नए घर के अंदर की झलक देखने को मिल रही है, जहां घर का सेट तैयार किया जा रहा है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार बिग बॉस का घर बेहद आलीशान होने वाला है. बता दें कि हर साल घर का थीम बदलता रहता है. 






इस बार कपल वर्सेज सिंगल होगा शो का थीम
वहीं इस बार का सीजन बेहद मजेदार होने वाली है. इस बार की थीम कपल वर्सेज सिंगल है. खबरें हैं कि इस सीजन में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन शो में हिस्सा ले लेने वाले हैं. इनके अलावा मुनव्वर फारुख, शीजान कान, अरमान मलिक, ईशा मालवीय और मिस्टर फैजू के आने की भी खबरें हैं. हांलाकि, अभी तक शो में आने वाले सदस्यों की कोई भी की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 


ये भी पढ़ें: PFW 2023: 'पेरिस फैशन विक' में श्वेता बच्चन ने बनाई अपनी भाभी Aishwarya Rai ने दूरी, ननद पर भड़के लोग, कहा- 'ये पहली बार नहीं...'