Bigg Boss Season 17: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट शो को काफी दिलचस्प बना रहे हैं और केवल तीन हफ्तों में दर्शकों ने बहुत सारा ड्रामा और एंटरटेन देखा है. दर्शकों ने हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड देखा जहां सलमान खान ने घरवालों को उनके व्यवहार पर क्लास लगाई. साथ ही सलमान ने ईशा मालविया और समर्थ जुरेल को उनके बचकाने व्यवहार के लिए भी कोसा.
बिग बॉस 17 के घर में अभिषेक कुमार के प्यार में पड़ी खानजादी!
वीकेंड का वार में सलमान खान ने खानजादी को भी आईना दिखाया कि उन्हें ऐसा लगता है कि वह अकेले खेल रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. सलमान ने उन्हें सच्चाई दिखाई और उनकी और अभिषेक कुमार की नजदीकियों को लेकर चिढ़ाया भी. बिग बॉस के घर में ईशा से रिश्ता खत्म होने के बाद अभिषेक खानजादी के करीब आ रहे हैं. खानजादी के साथ ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अपनी फीलिंग्स भी शेयर कर रहे है.
खानजादी ने अभिषेक कुमार को किया किस
लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट के बीच ट्रुथ और डेयर खेलते हुए देखा गया. जिसमें नवीद सोले ने खानजादी को डेयर दिया कि वह अभिषेक कुमार के गालों पर किस करें, इसके लिए खानजादी तैयार हो जाती है और अभिषेक को के गाल पर किस कर लेती हैं.
अरुण महाशेट्टी ने अभिषेक को किया ट्रोल
वहीं बैठे अरुण ने कहा, 'फैमिली शो है भूल गए और इनका किस और हग चल रहा हैं'. बता दें कि हाल ही में अरुण की अभिषेक के साथ बुरी लड़ाई हुई थी. अरुण इसी वजह से हर एक बात पर अभिषेक को परेशान कर रहे हैं.
कंटेस्टेंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग ढोबाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले, रिंकू धवन, अरुण ने बिग बॉस के घर में एंट्री की थी, अभी तक शो से सोनिया बंसल और मनस्वी ममगई बाहर हो चुकी हैं.