Bigg Boss 17 Latest Episode: रियलिटी शो बिग बॉस 17 में शुरू से ही ईशा मालवीय की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही हैं. उन्होंने इस घर में अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ एंट्री की थी, हालांकि बाद में इस घर में उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने भी घर में एंट्री ले ली. तभी से इन तीनों की लड़ाई काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं.
समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय की घर में एक बार फिर हुई लड़ाई
वीकेंड का वार एपिसोड में तीनों ने फिर से सुर्खियां बटोरीं क्योंकि समर्थ ने अपना आपा खो दिया और समर्थ को ईशा पर अभिषेक से बात करने के गुस्सा आया. कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया आज रात बिग बॉस 17 के घर में पहुंचे. उन्होंने कंटेस्टेंट के साथ कुछ गेम्स भी खेले.
अभिषेक कुमार की एक्स गर्लफ्रेंड का हुआ रो-रोकर बुरा हाल
एक गेम में उन्होंने एक मैसेज दिखाया और घरवालों को अनुमान लगाना था कि ये किसने कहा है. अभिषेक कुमार के मैसेज में विक्की जैन की उनके और खानजादी के बारे में बातचीत थी. उनके जाने के बाद अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय से बात की और उनसे पूछा कि वह घर के अंदर और सब घरवालों के साथ उनके बारे में क्यों बात कर रही हैं.
अभिषेक ने कहा कि कि उनके और ईशा के बीच जो कुछ भी हुआ वह पुरानी बात है और वह इस बारे में कभी दूसरों से बात नहीं करते. इस पर ईशा जवाब देती हैं कि वह ऐसा करना जारी रखेंगी. इसी समय समर्थ जुरेल बाहर आते हैं और उन्हें बात करते हुए देखते हैं.
इसके बाद अभिषेक और ईशा की बातचीत होता देख समर्थ ईशा पर सबके सामने चिल्लाने लगते है और वहां से चले जाते है. ईशा जाकर एक कोने में चुपचाप रोने लगती है. जैसे ही ईशा समर्थ से बात करने के लिए अंदर जाती है, वह खुद को वॉशरूम के अंदर बंद कर लेते है. बाहर आने के बाद भी वह ईशा से बात करने से इनकार कर देते हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: एक साथ दो लड़कियों को डेट कर रहे मुनव्वर फारुकी? आयशा खान के इल्जामों पर दिया ये जवाब