Bigg Boss 17: 'ब्रेकअप के बाद 6 महीने तक बेड पर था', अभिषेक के कमेंट पर ईशा का रिएक्शन, बोलीं- वो गोवा में पार्टी कर रहा था
Bigg Boss 17: ईशा मालवीय ने शो से बाहर आने के बाद अभिषेक को लेकर रिएक्ट किया है. ईशा ने अभिषेक की मेंटल हेल्थ और ब्रेकअप के बारे में बात की है.
![Bigg Boss 17: 'ब्रेकअप के बाद 6 महीने तक बेड पर था', अभिषेक के कमेंट पर ईशा का रिएक्शन, बोलीं- वो गोवा में पार्टी कर रहा था bigg boss 17 isha malviya reaction abhishek kumar mental health breakup 6 month in bed Bigg Boss 17: 'ब्रेकअप के बाद 6 महीने तक बेड पर था', अभिषेक के कमेंट पर ईशा का रिएक्शन, बोलीं- वो गोवा में पार्टी कर रहा था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/4e5255b1279f848bad82fe0a79774d381706000678507587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का 28 जनवरी को फिनाले होने वाला है. शो से हाल ही में ईशा मालवीय एविक्ट हुईं. ईशा ने शो से बाहर आने के बाद शो के बारे में बात की है. उन्होंने अभिषेक कुमार की मेंटल हेल्थ और ब्रेकअप को लेकर भी रिएक्ट किया है.
ईशा मालवीय ने कहा ये
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'अभिषेक ने हमारे खिलाफ नेरेटिव सेट किया है. लेकिन मुझे उसके अग्रेसिव नेचर के खिलाफ नेरेटिव सेट करने की जरुरत नहीं है. शो में सभी ने देखा है. उसने कहा था कि मेरे साथ ब्रेकअप के बाद वो 6 महीने के लिए बेड पर था. प्लीज जाइए और उसका ऑफिशियल चैनल देखिए वो गोवा में पार्टी कर रहा था. वो मेरे साथ ब्रेकअप के बाद अगस्त महीने में गोवा में एंजॉय कर रहा था. तो वो कब बेड पर था और कब मेरी वजह से परेशान था. मैं उसे बहुत अच्छे से जानती हूं. मैंने ऐसे ही उसकता नाम नकली कुमार नहीं रखा है. मुझे पता है वो कितने मगरमच्छ के आंसू निकालता है.'
इसके अलावा ईशा ने मेंथल हेल्थ को लेकर बात की. ईशा ने कहा कि अभिषेक ही पहले इंसान थे जिन्होंने खानजादी का मजाक उड़ाया था. ईशा ने कहा, 'हम मेंथल हेल्थ के बारे में बात करते हैं. अभिषेक ही थे जिन्होंने दिवाली एपिसोड के दौरान खानजादी की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाया था. यहां तक कि उसने ये भी एक्ट किया था कि वो कैसे बेहोश हुई. मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे रजिस्टर नहीं हुआ.'
क्या हुआ था ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच में?
बता दें कि ईशा और अभिषेक शो उडारियां के दौरान रिलेशनशिप में थे. हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और वो अलग हो गए. बिग बॉस में उन्होंने एक्स कपल के तौर पर एंट्री ली. लेकिन शो में एंट्री के साथ ही उन्होंने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए. ईशा ने अभिषेक पर फिजिकल वायलेंस के आरोप लगाए थे. वहीं अभिषेक ने भी ईशा को लेकर कई बातें बताईं. शो में ईशा और समर्थ ने अभिषेक को पोक किया था. जिसकी वजह से अभिषेक ने गुस्से में समर्थ को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद अभिषेक शो से बाहर गए. लेकिन फिर सलमान खान उन्हें शो में अंदर ले आए.
ये भी पढ़ें- Watch: सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए Saif Ali Khan, पत्नी करीना कपूर संग पहुंचे घर, इस हाल में नजर आए एक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)